नोएडा में फिर एक बार कोरोना वायरस ने मारी एंट्री, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया ये अलर्ट
कोरोना के नए वेरियंट जेएन.1 ने अब अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के साथ राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में भी कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है.
ADVERTISEMENT
Corona Case in Noida: कोरोना वायरस के नए वेरियंट जेएन.1 ने अब अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. देश में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के साथ राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में भी कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है. नोएडा में कोरोना का एक नया मामला सामने आया है. बताया जा रहा है की मरीज की ट्रैवेल हिस्ट्री रह चुकी है. फिलहाल मरीज को जिला स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेशन में रखा है और कोविड प्रोटोकॉल के पालन के सलाह दी है.
नोएडा में लंबे समय बाद गुरुवार को कोरोना का पहला मामला देखने को मिला. जानकारी के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर 36 के रहने वाले 44 वर्षीय एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है. कोविड रिपोर्ट आने के बाद मरीज लगातार जिला स्वास्थ्य विभाग के संपर्क में बना हुआ है. स्वास्थ्य विभाग ने मरीज को होम आइसोलेशन में रखा हुआ है. हालांकि, मरीज कोरोना वायरस के किस स्वरूप से संक्रमित है, यह पता लगाने के लिए उसके सैंपल को पूर्ण जीनोम अनुक्रमण जांच के लिए भेजा गया है. साथ है जिले में कोरोना के बचाव के लिए अलर्ट जारी कर जांच की संख्या को भी बढ़ा दिया गया है.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, 44 वर्षीय मरीज नोएडा के सेक्टर 36 में रहता है और गुरुग्राम के एक मल्टी नेशनल कंपनी में काम करता है. मरीज ने स्वास्थ्य विभाग को बताया कि वह एक हफ्ता पहले ही नेपाल से लौटा है.
नोएडा के सीएमओ डॉ. सुशील कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘अभी सेक्टर 36 के एक व्यक्ति में कोविड की पुष्टि हुई है. हम कोविड जांच को बढ़ा रहे हैं. लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि पहले की तरह कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें. अभी हम कोविड की जांच सभी सरकारी अस्पताल, सीएचसी और पीएचसी में करवा रहे हैं. अगर मामले बढ़ेंगे तो और जगह भी जांच शुरू की जाएगी.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT