हाईकोर्ट ने निठारी कांड के आरोपी सुरेंद्र कोली और मनिंदर पंढेर को किया बरी, मिली थी फांसी की सजा
Uttar Pradesh News : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नोएडा के कुख्यात निठारी कांड (Nithari Case) में आरोपी सुरेंद्र कोहली और मनिंदर सिंह पंढेर को सोमवार को…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नोएडा के कुख्यात निठारी कांड (Nithari Case) में आरोपी सुरेंद्र कोहली और मनिंदर सिंह पंढेर को सोमवार को पारित अपने आदेश में बरी कर दिया. इससे पूर्व गाजियाबाद की सीबीआई अदालत में इन दोनों आरोपियों पर लड़कियों के साथ दुष्कर्म और हत्या का आरोप तय करते हुए, फांसी की सजा सुनाई गई थी.
14 मामलोें में हुई थी फांसी की सजा
निठारी कांड में सीबीआई ने 16 मामले दर्ज किए गए थे. इनमें से सुरेंद्र कोली को 14 मामलों में फांसी की सजा मिल चुकी है. जबकि मनिंदर सिंह पंढेर के खिलाफ 6 मामले दर्ज थे, इनमें से 3 मामलों में फांसी की सजा सुनाई गई थी. दो मामलों में वह पहले ही बरी हो गया था.
जेल से बाहर आएगा पंढेर
मनिंदर पंधेर की वकील मनीषा भंडारी ने बताया कि, ‘मनिंदर सिंह पंढेर के खिलाफ आज जजमेंट में दो मुकदमे लगे थे, जिसमें 4 मामलों में वह पहले ही बरी हो चुके हैं. इन दोनों में सेशन कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी. जिसमें हाई कोर्ट इलाहाबाद की डबल बेंच ने बरी किया है और सेशन कोर्ट के जजमेंट को रिवर्स किया है.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उन्होंने आगे बताया कि, ‘मोनिंदर सिंह पंढेर को सेशन कोर्ट से पहले 1 मामले में फांसी की सजा हुई थी. जिसे हाई कोर्ट इलाहाबाद ने 2010 में ही रद्द कर दिया था. बाकी के तीन मामलों में सेशन कोर्ट ने बरी किया था बाकी दो मामले थे, जिसमें उनको हाईकोर्ट ने बरी कर दिया है. अब निठारी कांड में मनिंदर सिंह पंढेर पर कोई भी मामला लंबित नहीं है. अब मनिंदर सिंह पंढेर जेल से बाहर आएंगे.’
19 बच्चों के मिले थे कंकाल
बता दें कि 29 दिसंबर, 2006 को गौतम बुद्ध नगर के निठारी इलाके में मोनिंदर सिंह पंढेर की कोठी के पीछे स्थित नाले से 19 कंकाल बरामद किए गए थे. इस मामले में कोली और पंढेर को नोएडा की पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बाद में इस मामले को सीबीआई के हवाले कर दिया गया था. इस पूरे मामले में कुल 16 मुकदमे दर्ज किए गए थे और अदालत में 2007 में आरोप पत्र दाखिल किया था.
ADVERTISEMENT
क्या था निठारी कांड
गौरतलब है कि 7 मई 2006 को निठारी में रहने वाली एक युवती को पंधेर ने नौकरी दिलाने के बहाने बुलाया था. इसके बाद युवती वापस घर नहीं लौटी. युवती के पिता ने नोएडा के सेक्टर-20 थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. 29 दिसंबर 2006 को निठारी में मोनिंदर सिंह पंधेर की कोठी के पीछे नाले में पुलिस को 19 बच्चों और महिलाओं के कंकाल मिले थे. जिसके बाद पुलिस ने मोनिंदर सिंह पंधेर और उसके नौकर सुरेंद्र कोली को गिरफ्तार किया था. बाद में निठारी कांड से संबंधित सभी मामले सीबीआई को स्थानांतरित कर दिए गए थे. युवती के अपहरण, दुष्कर्म व हत्या के मामले में सीबीआई ने सुरेंद्र कोली और मोनिंदर सिंह पंधेर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी.
(भाषा इनपुट के साथ)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT