सीमा हैदर और सचिन ने किया था नेपाल में शादी का दावा, UP Tak जब पहुंचा मंदिर तो ये पता चला

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Seema Haider news: उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में इस वक्त पाकिस्तान की युवती सीमा हैदर चर्चा का विषय बनी हुई है. पब्जी खेलते हुए प्यार होने पर पाकिस्तान से वाया नेपाल भारत के नोएडा आने वाली सीमा हैदर की तमाम कहानियां अब संदेह के घेरे में है. सीमा हैदर ने नोएडा के रहने वाले सचिन से प्रेम और शादी का दावा किया है. उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) ने सीमा हैदर से लंबी पूछताछ की है. इस बीच यूपी Tak को सीमा हैदर को लेकर नेपाल से एक ऐसी जानकारी मिली है, जो चौंकाऊ है.

चार बच्चों की मां सीमा और सचिन की नेपाल के मंदिर में शादी की चर्चा चल रही है. इस बीच यूपी Tak गुएश्वरी मंदिर पहुंचा, जहां सामूहिक जोड़ों का विवाह होता है. हमारी पड़ताल में पता चला कि वहां कोई रिकॉर्ड ऐसा नहीं है कि सीमा हैदर (Seema Haider marriage) और सचिन आए हों. इतना ही नहीं यहां मंदिर के बाहर मौजूद मंदिर के लोगों ने बताया कि पुश्तों से यहां सिर्फ हिंदुओं की ही शादियां होती आई हैं.

इतना ही नहीं मंदिर के बाहर केवल हिंदू ही अंदर जा सकते है का बोर्ड भी लगा है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर सीमा हैदर अंदर कैसे गई और अगर गई तो क्या उसने यहां भी पहचान बदली. आपको बता दें कि यूपी Tak उस होटल भी पहुंचा था जहां सीमा और सचिन के रुकने का दावा था. हालांकि होटल के रिकॉर्ड में ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली. तब भी सवाल उठा था कि दोनों यहां रुके थे भी या नहीं? अगर रुके थे तो क्या पहचान छिपाई गई थी?

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

एटीएस ने की 9 घंटे की पूछताछ

पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर से उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन नौ घंटे से अधिक पूछताछ की. एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीमा हैदर के भारतीय साथी सचिन मीणा और उसके पिता नेत्रपाल सिंह से भी पूछताछ की गई है.

इस बीच सीमा हैदर से जुड़ी एक अहम जानकारी निकलकर सामने आई है. सीमा हैदर से पूछताछ के बाद एटीएस को पता चला है कि उसने सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाया था. जानकारी निकलकर सामने आई है कि सीमा हैदर ने भारतीय सेना के कुछ जवानों को भी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी. सीमा द्वारा फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने के पीछे की मंशा क्या थी, अब इसकी जांच की जा रही है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT