गोरखपुर: उठनी थी डोली मगर उठ गई अर्थी! युवती ने मंगेतर से फोन पर बात की और कर लिया सुसाइड?
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां डोली उठने से पहले ही युवती की अर्थी उठ…
ADVERTISEMENT
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां डोली उठने से पहले ही युवती की अर्थी उठ गई. बता दें कि आखों में शादी का सपना संजोए बेटी अपने मां-बाप के साथ हजारों किलोमीटर का लंबा सफर तय करके विवाह रचाने अपने गांव पहुंची. मगर एक पल में उसके माता-पिता के अरमानों पर पानी फिर गया. बेटी ने कथित तौर पर सुसाइड करके अपनी जिंदगी खत्म कर ली.
विस्तार से जानिए पूरा मामला
दरअसल यह पूरा मामला गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी से सामने आया है. यहां रहने वाले बंगाल टोला निवासी श्रीकांत यादव सपरिवार गुजरात के बड़ौदा में रहते हैं. उनके एक बेटा और एक बेटी है. बेटी बिंदिया बड़ौदा में रह कर ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के मुताबिक, करीब एक साल पहले उसकी शादी सहजनवां के बोकटा निवासी चन्दजीत यादव से तय हो गई थी. दोनों फोन पर बातचीत करते थे और चैटिंग करते थे. परिजनों ने 9 फरवरी को विवाह तय किया था. शादी कि कुछ रस्मों को पूरा भी कर दिया गया था. बेटी अपने मां-पिता के साथ बीते 18 जनवरी को अपने गांव भी पहुंच गई थी.
और फिर वो हुआ जिसका नहीं था किसी को अंदाजा
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के मुताबिक, बीते शनिवार को युवती ने मंगेतर से फोन पर बात की और चौटिंग की. इसके बाद युवती ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. जैसे ही इस घटना की जानकारी परिजनों को हुई, घर में कोहराम मच गया और मां-पिता की सारी खुशियां मातम में बदल गई.
इस पूरे मामले पर इंस्पेक्टर गुलरिहा मनोज कुमार पांडेय ने बताया, “युवती के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. इसके साथ ही उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.”
ADVERTISEMENT
गोरखपुर में आखिर 70 वर्षीय बुजुर्ग ने अपनी 28 साल की विधवा बहू से क्यों की शादी?
ADVERTISEMENT