पूर्व अधिकारी को महिला ने 4 दिनों तक किया डिजिटल अरेस्ट, फिर 30 लाख का चूना लगाकर किया गजब कांड
UP News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी के पद से रिटायर हुए एक अधिकारी को 4 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा गया और उनके खाते से 30 लाख रुपये जालसाजों ने ट्रांसफर करवा लिए.
ADVERTISEMENT
UP News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी के पद से रिटायर हुए एक अधिकारी को 4 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा गया और उनके खाते से 30 लाख रुपये जालसाजों ने ट्रांसफर करवा लिए. इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर एक महिला पुलिस की वर्दी पहने हुए उनसे बात करती रह और खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी भी बताती रही. जिस तरह से रिटायर अधिकारी के साथ जालसाजी की गई है, वह चौंकाने वाली है.
जानिए पूरा मामला
दरअसल गोरखपुर के रामगढ़ ताल क्षेत्र के सिद्धार्थ एंक्लेव निवासी विजयेन्द्र कुमार पांडे स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी के पद से रिटायर हैं. अब वह जालसाजों की ठगी का शिकार हो गए हैं. उनके खाते से ठगों ने 30 लाख रुपए भी निकाल लिए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, वर्दी धारी एक महिला खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच की अधिकारी बता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूर्व अधिकारी से बात करती रही और उन्हें डराती रही. इस दौरान बुजुर्ग अधिकारी को मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखाकर प्रताड़ित किया गया.
ऐसे बनाया ठगों ने अपना शिकार
मिली जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग के मोबाइल पर 1 जुलाई को सुबह 9:37 बजे लगभग कॉल आई और फोन करने वाले ने खुद को एसबीआई कस्टमर सर्विस डिपार्टमेंट का कर्मचारी बताया. उसने बुजुर्ग से कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड पर 1,96,000 बकाया है. मुंबई क्राइम ब्रांच को रिकवरी के लिए भेजा है. उसने आगे कहा कि वह क्राइम ब्रांच की अधिकारी सोनल राठौर का नंबर भेज रहा है. आप बात करके ये मामला निपटा लें.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
फोन पर बुजुर्ग ने कहा कि ना तो वह मुंबई में रहते हैं और ना ही उनके पास क्रेडिट कार्ड है. इसके बाद दूसरी तरफ से कहा गया कि आप बात कर लीजिए क्योंकि मामला क्राइम ब्रांच से जुड़ा है. अगर बात नहीं करोगे तो क्राइम ब्रांच की टीम आपके घर आ जाएगी.
फोन करते ही फंस गए बुजुर्ग
बुजुर्ग विजयेन्द्र ने दिए गए नंबर पर फोन किया तो साइबर जालसाज महिला ने बताया कि उनके क्रेडिट कार्ड का प्रयोग मनी लॉन्ड्रिंग में किया गया है. इसके बाद महिला ने अपना खेल खेलना शुरू कर दिया. उसने डरा--डराकर बुजुर्ग के दिमाग से खेलना शुरू कर दिया और उन्हें अपनी बातों में फंसा लिया. इस दौरान उसने बुजुर्ग से 30 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले पर एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया, इस तरह के मामले बहुत ज्यादा हो रहे हैं. मामला संज्ञान में आया है और साइबर क्राइम थाने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT