जालौन: बारावफात जुलूस में तिरंगे पर अशोक चक्र की जगह बना था ये, पुलिस ने फौरन लिया एक्शन

अलीम सिद्दीकी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Jalaun News: उत्तर प्रदेश के जालौन से बारावफात के जुलूस के दौरान तिरंगे के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. यहां जुलूस के दौरान एक युवक तिरंगा लहरा रहा था. मगर इस तिरंगे पर से अशोक चक्र की गायब था. दरअसर तिरंगे पर अशोक चक्र की जगह इस्लामिक चिन्ह बने हुए थे और आयतें लिखी हुई थी.

बता दें कि जैसे ही पुलिस की नजर उस युवक पर पड़ी, पुलिस ने उसके हाथों से फौरन तिरंगा ले लिया और युवक को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. तिरंगे के छेड़छाड़ की इस घटना के बाद लोगों में गुस्सा है.

पुलिस की कार्रवाई से रोका गया जुलूस

दरअसल ये पूरा मामला जालौन कोतवाली क्षेत्र के जालौन कस्बे से सामने आया है. यहां बारावफात का जुलूस निकल रहा था. इस दौरान एक युवक के हाथों में तिरंगा था और वह तिरंगा लहरा रहा था. मगर जैसे ही लोगों की निगाह तिरंगे पर गई तो वह सन्न रह गए.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मिली जानकारी के मुताबिक, तिरंगे पर अशोक चक्र ही नहीं था. उसकी जगह वहां आयतें लिखी हुई थी. तिरंगे पर कुछ इस्लामिक चिन्ह भी बने हुए थे. बता दें कि जैसे ही पुलिस ने तिरंगे को देखा, पुलिस ने फौरन युवक के हाथों से तिरंगा लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की अचानक हुई कार्रवाई को जुलूस में मौजूद लोग नहीं समझ पाए और बारावफात का जुलूस रोक दिया गया. 

हालांकि पुलिस के अधिकारियों ने जुलूस के साथ चल रहे धर्म गुरुओं को समझा बुझाकर जुलूस को शांति के साथ निकलवाया. फिलहाल पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

ADVERTISEMENT

पुलिस अधिकारियों ने ये बताया

इस पूरे मामले पर (सी.ओ. जालौन) आर.के.गौतम ने बताया, “जुलूस के दौरान एक लड़के के हाथों में तिरंगा देखा, जिसमें कुछ अलग प्रतीक चिन्ह बने थे. उसमें आयात भी लिखी थी. इसके बाद झंडे को फौरन नीचे उतरवा दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT