कानपुर में BJP विधायक लिखी गाड़ी से जेल पहुंचा आरोपी, पुलिस ने दिया अजीबोगरीब तर्क
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. बता दें कि यहां पुलिस बीजेपी विधायक लिखी एक गाड़ी में आरोपी को लेकर जेल पहुंची जिसके बाद हड़कंप मच गया
ADVERTISEMENT
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. बता दें कि यहां पुलिस बीजेपी विधायक लिखी एक गाड़ी में आरोपी को लेकर जेल पहुंची जिसके बाद हड़कंप मच गया. मामला जब सामना तो पुलिस ने सफाई देते हुए कहा कि गाड़ी रास्ते में खराब हो गई थी, जिसके बाद आरोपी को उसके रिश्तेदार की कार से जेल लाया गया.
क्या है मामला?
दरअसल, बुधवार रात करीब 9 बजे लोगों ने देखा कि भाजपा विधायक लिखी कार अचानक जेल गेट तक गई. इसके बाद कार से आरोपी उतरा और पुलिस उसे अंदर लेकर चली गई. इस दौरान वहां मीडिया के कैमरे मैजूद थे, जिसके चलते पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. इसके बाद एक शख्स आरोपी का मुंह बंद करने लगा और उसको सीधे लेकर जेल के अंदर चला गया. पुलिस भी वहां से तुरंत निकल गई. हालांकि आरोपी के साथ आए एक युवक को मीडियाकर्मियों ने रोक कर उसका परिचय पूछा तो वो व्यक्ति गाड़ी भगाकर वहां से निकल गया.
पुलिस ने क्या कहा?
इस मामले में चौबेपुर थाने के इंचार्ज रतन सिंह ने बताया कि राजेश तिवारी और गणेश नाम के शख्स के बीच लड़ाई हुई थी. इसके बाद राजेश तिवारी को गिरफ्तार करके चौबेपुर से पनकी में एसीपी के न्यायालय में पेश किया गया था. यहां से आरोपी को 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया था, लेकिन गाड़ी रास्ते में खराब हो गई थी. आरोपी के पीछे-पीछे उसके भतीजे अभिषेक तिवारी भी अपनी गाड़ी लेकर गए थे. इसलिए उनकी गाड़ी का प्रयोग कर लिया गया.
इस गाड़ी में विधायक कैसे लिखा था? इस पर थाना इंचार्ज ने कहा कि आरोपी किसी विधायक के साथ रहता होगा इसलिए उसने विधायक लिख लिया होगा.
जेलर ने ये बताया
इस मामले में जेल अधीक्षक डॉ. बीपी पांडे ने कहा, “हमें इस बारे में कुछ भी पता नहीं है. हमारे यहां कोर्ट से रिमांड पर आरोपी आया था जिसे हमने जेल में दाखिल कर लिया है. वह कैसे आया था, किसकी गाड़ी से आया था इससे हमें कोई मतलब नहीं होता. उसे पुलिस लाई थी और साथ में कोर्ट का ऑर्डर था इसलिए आरोपी को जेल में रख लिया गया.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT