आठवीं पास भी कानपुर यूनिवर्सिटी में ले सकेंगे एडमिशन, 20 नए कोर्स हुए शुरू, जानें इन्हें
अगर आप 8वीं पास हैं और यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहते हैं तो अब आपको शिक्षा के साथ-साथ रोजगार के भी अवसर मिलेंगे. जी हां, कानपुर…
ADVERTISEMENT
अगर आप 8वीं पास हैं और यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहते हैं तो अब आपको शिक्षा के साथ-साथ रोजगार के भी अवसर मिलेंगे. जी हां, कानपुर की छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी ने भी 8वीं पास लोगों के लिए कोर्स जारी किए हैं. कई ऐसे कोर्स शुरू किए गए हैं जिनमें इच्छुक छात्र प्रवेश ले सकते हैं. कानपुर विश्वविद्यालय राज्य का पहला विश्वविद्यालय है जहां 8वीं और 10वीं पास के लोग पढ़ सकेंगे. खास बात ये है कि 8वीं और 10वीं पास लोगों के लिए यहां उम्र की कोई पाबंदी नहीं है.
कानपुर विश्वविद्यालय राज्य का ऐसा एक मात्र पहला विश्वविद्यालय है जहां 8वीं और 10वीं पास लोग भी पढ़ सकेंगे और बेहतर कॅरियर बना सकेंगे. छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में 8वीं पास लोगों के लिए 20 कोर्स शुरू किए गए हैं. इनमें दाखिला लेने के बाद प्रशिक्षित उम्मीदवार अपना रोजगार शुरू कर सकेंगे.
ये हैं वो पाठ्यक्रम
मुख्य रूप से नृत्य और संगीत पाठ्यक्रम में ऐसे छात्र प्रवेश ले सकते हैं. इन कोर्स के लिए 20-20 सीटें तय की गई हैं और फीस 2000 से 3000 रुपये रखी गई है. विश्वविद्यालय के यूआईईटी विभाग द्वारा उनके लिए कई आईटीआई और पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रम भी शुरू किए गए हैं. इनमें बढ़ई, प्लंबर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन के अलावा संगीत में तबला, सितार, गिटार, वायलिन, हारमोनियम, कीबोर्ड, नृत्य में लोक नृत्य, भरतनाट्यम, कथक आदि शामिल हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
कानपुर: क्लर्क ने छुट्टी के आवेदन में लिखी पत्नी से प्रेम-मोहब्बत तकरार की बात, लेटर वायरल
ADVERTISEMENT