कानपुर: हिरासत में मौत! मृतक की पति ने लिखी थी चिट्ठी, अब परिजनों से मिलने आ रहे अखिलेश

सूरज सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Kanpur News Hindi: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में पिछले दिनों पुलिस हिरासत में व्यापारी बलवंत सिंह की मौत हो गई थी. मृतक के परिजनों द्वारा पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया गया था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी सिर से लेकर पैर तक कई चोटे के निशान थे. इस मामले ने बड़ा तूल पकड़ा था.

अब इसी बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आज मृतक बलवंत के परिजनों से मिलने उनके घर आ रहे हैं. अखिलेश यादव के आने से पहले ही मृतक के घर समाजवादी पार्टी के समर्थकों की भारी भीड़ भी पहुंच गई है. अखिलेश यादव के दौरे को देखते हुए मृतक के घर के पास भारी संख्या में पुलिस भी मुस्तैद है.

मृतक की पत्नी ने अखिलेश यादव से की थी अपील

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

यूपी न्यूज़: आपको बता दें कि मृतक की पत्नी ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई थी. मृतक की पत्नी की तरफ से अखिलेश यादव को लिखा गया था कि, “आपसे हाथ जोड़ कर निवेदन है, मेरे पति को पुलिस हिरासत में बड़ी बेहरहमी के साथ मार दिया गया है.”  मृतक की पत्नी ने पत्र में अखिलेश यादव को अपना बड़ा भाई बताते हुए बहन की मदद की बात लिखी है.

मृतक के पिता ने की ये मांग

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि मृतक के पिता ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. बताया जा रहा है कि मृतक का परिवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक्शन से तो संतुष्ट है, लेकिन उसे जिला प्रशासन पर विश्वास नहीं है.

इनके खिलाफ दर्ज हुआ केस

ADVERTISEMENT

कानपूर न्यूज़: इस मामले के सामने आने के बाद कानपुर देहात की पुलिस अधीक्षक सुनीति ने शिवली के थाना प्रभारी (एसएचओ) राजेश सिंह, एसओजी टीम प्रमुख रहे उप निरीक्षक प्रशांत गौतम, दो उप निरीक्षक ज्ञान प्रकाश पांडेय और संपत सिंह, चार मुख्य आरक्षी सोनू यादव, अनूप कुमार, दुर्गेश कुमार, विनोद कुमार और आरक्षी जय कुमार सहित नौ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था. इन सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

आपको यह भी बता दें कि इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एसआईटी (SIT) टीम भी गठित हो चुकी है. ये टीम मामले की जांच कर रही है.

कानपुर: पुलिस कस्टडी में मारे गए बलवंत के परिवार से मिलेंगे अखिलेश, पत्नी ने लिखा था पत्र

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT