फिर सारस से मिलने पहुंचे आरिफ को रोक लिया गया, बोला- अब दोस्त के लिए कोर्ट जाऊंगा
Kanpur News: सारस पक्षी और आरिफ की अनोखी दोस्ती के बारे में आप जानते ही होंगे. ये मामला उत्तर प्रदेश समेत देशभर में सुर्खियों में…
ADVERTISEMENT
Kanpur News: सारस पक्षी और आरिफ की अनोखी दोस्ती के बारे में आप जानते ही होंगे. ये मामला उत्तर प्रदेश समेत देशभर में सुर्खियों में रह चुका है. यहां तक की इस मामले में सियासत भी खूब हो चुकी है. फिलहाल सारस कानपुर चिड़ियाघर में बंद है. मगर आरिफ अपनी पहचान छिपाकर सारस से मिलने लगातार आता रहता है.
हाल ही में आरिफ और सारस का एक वीडियो और वायरल हुआ था. दरअसल पिछले दिनों अपने दोस्त सारस से मिलने आरिफ अपनी पहचान छिपाकर कानपुर के चिड़ियाघर पहुंचा. इस दौरान जैसे ही सारस ने आरिफ को देखा तो वह उछल कूद करने लगा. इसकी वीडियो देशभर में वायरल हुई थी.
इस बार पकड़ा गया आरिफ
बता दें कि बीते बुधवार को भी आरिफ अपने मुंह में रुमाल बांधकर सारस से मिलने चिड़ियाघर पहुंच गया. मगर इस बार चिड़ियाघर प्रशासन ने उसे पहचान लिया. आरिफ का आरोप है कि वहां कर्मचारियों ने उसको सारस से मिलने नहीं दिया और सारस के बाड़े में जाने से मना कर दिया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आरिफ का ये भी कहना है कि जहां सारस को रखा गया है, वह जगह आम लोगों के लिए खुली हुई है. मगर चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने उसे वहां जाने नहीं दिया और सारस से मिलने नहीं दिया. आरिफ का आरोप है कि इस दौरान करीब 10 कर्मचारी वहां आ गए औऱ उन्होंने उसे रोक लिया.
दोस्त के लिए कोर्ट जाएगा आरिफ
बता दें कि अब आरिफ इस मामले को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कह रहा है. आरिफ का कहना है कि वह अब कोर्ट का सहारा लेगा और सारस से मिलने की अर्जी लगाएंगा. आरिफ का कहना है कि वह कोर्ट से सारस को आजाद करवाने की भी अपील करेगा.
ADVERTISEMENT
ऐसे हुई थी आरिफ और सारस की दोस्ती
आरिफ को सारस घायल अवस्था में मिला था. आरिफ ने सारस की देखभाल की और उसका इलाज किया था. इसके बाद सारस पक्षी आरिफ को ही अपना सब कुछ मानने लगा. वह आरिफ के साथ ही रहने लगा और उसके साथ ही खाने लगा. मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले करीब एक साल से सारस, आरिफ के साथ ही रह रहा था.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुए थे वायरल
आरिफ और सारस की दोस्ती के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे. लोग एक पक्षी और युवक की दोस्ती को देख काफी हैरान थे. आरिफ जहां जाता, सारस वहां आ जाता. कुछ वीडियो में ये भी दिख रहा था कि आरिफ जब बाइक पर जा रहा होता था तो सारस उड़ कर उसके पीछे आ रहा होता था. इन दोनों की दोस्ती पूरे देश में चर्चाओं का विषय बन गई थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT