लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को मिला है नोटिस, जवाब नहीं दिया तो फिर पुलिस उठाएगी ये कदम
Neha Singh Rathore news: लोकगीत गायिका नेहा सिंह राठौर को यूपी पुलिस अब दूसरी नोटिस भेजने की तैयारी में है. पहले पुलिस ने उन्हें नोटिस…
ADVERTISEMENT
Neha Singh Rathore news: लोकगीत गायिका नेहा सिंह राठौर को यूपी पुलिस अब दूसरी नोटिस भेजने की तैयारी में है. पहले पुलिस ने उन्हें नोटिस भेज 3 दिन के अंदर जवाब मांगा था. नोटिस में पुलिस ने उनसे 7 सवाल पर जवाब मांगे थे. नोटिस का जवाब ना आने पर उन्हें दूसरी नोटिस भेजी जा सकती है. बता दें कि कानपुर देहात मड़ौली कांड की घटना को लेकर नेहा ने गीत गाया था. इसी पर पुलिस नेहा से जवाब मांग रही है.
पहले समझिए नेहा को नोटिस मिलने का बैकग्राउंड
यह मामला कानपुर देहात के मड़ौली गांव में अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई मां बेटी की मौत से जुड़ा है. विपक्ष लगातार योगी सरकार को उसकी बुल्डोजर नीति पर घेर रहा है. शासन ने घटना की जांच के लिए एसआईटी की दो टीमें गठित की हैं. एक सप्ताह में इस पूरी घटना की जांच रिपोर्ट मांगी गई है. नेहा सिंह राठौर ने इस घटना के बाद कानपुर डीएम को लेकर एक गीत गाया.यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
एसपी ने यूपी तक को ये बताया
इसके बाद अकबरपुर पुलिस ने उन्हें 7 सवालों की एक नोटिस भेज दी. कानपुर देहात के एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि उनके गाने के बाद एक लिखित तहरीर दी गई थी. इसमें वैमनस्य फैलाने और माहौल बिगड़ने का आरोप लगाया गया था. इस आधार पर उनसे 7 सवालों पर जवाब मांगा गया है. उनके जवाब के बाद उच्चाधिकारी देखेंगे कि ये संतोषजनक है या नहीं. अगर वह नोटिस का जवाब 3 दिन के अंदर नहीं देती हैं तो उन्हें दूसरी नोटिस भी भेजी जा सकती है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT