‘प्रसाद खिलाने से वापस आई बेटे की आंखों की रोशनी’, रानी बेगम और जुनैद बने हिंदू, मिल रही धमकियां

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मुस्लिम युवक ने अपनी मां के साथ हिंदू धर्म अपना लिया. युवक की मां का कहना है कि शोभन सरकार के आशीर्वाद से उनके बेटे की आंख ठीक हो गई, जिसके बाद से उनकी आस्था हिंदू धर्म में हुई और उन्होंने हिंदू धर्म अपना लिया. 

युवक का कहना है कि मेरी मां और मेरे हिंदू धर्म अपनाने से मेरी पत्नी और ससुराल वाले नाराज हो गए और अब उनकी तरफ से हमारी हत्या की धमकी दी जा रही है. अब बेटे ने मां के साथ जाकर अपने ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच कर रही है. 

बचपन में गई आंखों की रोशनी

मिली जानकारी के मुताबिक, बाबू पुरवा की रहने वाली रानी बेगम अपने बेटे जुनैद के साथ घर में रहती हैं. उनके पति खुर्शीद की मौत काफी समय पहले हो चुकी है. रानी बेगम का दावा है कि वह काफी दिनों तक विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के घर रही हैं. रानी बेगम का कहना है कि मेरी बचपन से ही थोड़ी आस्था हिंदू धर्म में थी. बच्चा होने के बाद उसकी आंखों में समस्या थी. उसे आंखों से कम दिखाई देता था और उसकी आंखों की रोशनी चली गई थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

दावा- बाबा का प्रसाद खाने से आ गई रोशनी

रानी बेगम का दावा है कि इस दौरान किसी ने उन्हें शोभन सरकार बाबा का प्रसाद दिया. उन्होंने प्रसाद को अपने बेटे को खिला दिया. रानी बेगम का दावा है कि इसके बाद उनके बेटे जुनैद की आंखों की रोशनी वापस आ गई. रानी बेगम का कहना है कि इस घटना के बाद से उनकी और उनके बेटे की आस्था हिंदू धर्म में और ज्यादा बढ़ गई.

‘गणेश जी की मूर्ति बेटा हमेशा पास रखता है’

जुनैद की मां रानी बेगम का कहना है कि बेटा गणेश जी की मूर्ती हमेशा अपने साथ रखता है. इसलिए उसकी पत्नी उससे काफी नाराज रहती है और उसके ससुराल वाले उसे धमकी देते हैं. रानी बेगम के मुताबिक, ससुराल वाले उससे कहते हैं कि तुम हिंदू धर्म में आस्था छोड़ दो नहीं तो तुम्हारा कत्ल तक कर देंगे. 

ADVERTISEMENT

इस मामले पर जुनैद का कहना है कि उसकी आस्था शुरू से ही हिंदू धर्म में रही है. वह शुरू से ही गणेश जी समेत हिंदू देवी-देवताओं की पूजा करता था. जुनैद ने कहा कि मेरे हिंदू बने रहने से मेरी पत्नी और उसके परिवार वालों को काफी परेशानी है. वह नाराज हैं और मेरी हत्या करना चाहते हैं. जुनैद का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने उसे जान से मारने की धमकी तक दी है. 

रहन-सहन हिंदू मगर नाम मुस्लिम

रानी बेगम और जुनैद का रहन-सहन पूरी तरह से हिंदू हो चुका है. मगर इनके नाम अभी भी मुस्लिम ही हैं. घर में हिंदू धर्म के हिसाब से पूजा-पाठ की जाती है. त्योहारों को मनाया जाता है. 

पुलिस की जांच जारी

इस पूरे मामले पर बाबू पुरवा थाने के एसीपी संतोष सिंह ने कहा कि रानी बेगम की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है. उनके और उनके बेटे के बयान लिए जा रहे हैं. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT