लखनऊ: ड्रोन कैमरे की मदद से बिजली चोरी करते पकड़े गए 27 लोग, वीडियो में कटिया हटाते दिखे लोग
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बिजली चोरी का मामला सामने आया है. बिजली चोरी के खिलाफ चल रहे अभियान में ड्रोन की मदद से…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बिजली चोरी का मामला सामने आया है. बिजली चोरी के खिलाफ चल रहे अभियान में ड्रोन की मदद से बिजली चोरी करते कुल 27 लोग पकड़े गए. एमवीवीएनएल लेसा ट्रांस ट्विटर हैंडल के मुताबिक, 85 किलोवाट की चोरी का पता चला है. चेकिंग से फीडर में कल की तुलना में 250 किलोवाट लोड कम हुआ है.
बिजली चोरी से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. ये वीडियो ड्रोन कैमरे से रिकॉर्ड किए गए हैं.
ड्रोन से आज दी 10.6.2023 को बीकेटी क्षेत्र में सवेरे 4 बजे से SDO NCLU ने मॉर्निंग रेड शुरू की ज्यादातर उपभोक्ता केबल छत से मीटर बाईपास कर चोरी कर रहे हैं। smartmeter क्षेत्र है। 7 बजे तक 20 चोरी पकड़ी गई ।। @aksharmaBharat @EMofficeUP @mduppcl @MVVNLmd @UppclChairman @CMOfficeUP pic.twitter.com/1i0YfXhC8L
— MVVNL LESA TRANS (@mvvnllesatrans) June 10, 2023
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के बीकेटी क्षेत्र में शनिवार को सुबह 4 बजे से SDO NCLU ने मॉर्निंग रेड की. वीडियो में कई उपभोक्ता अपने छत से केबल से बिजली चोरी करते पकड़े गए और लोग अपने अपने छतों से कटिया हटाते दिख रहे हैं.
एक वायरल वीडियो में बीकेटी इलाके की रहने वाली महिला उस वक्त मकड़ा बनकर कटिया निकालने पहुंच गई जब बिजली विभाग का ड्रोन उनके छत पर ही मंडरा रहा था, तो वहीं एक दूसरे वीडियो में एक शख्स अपने छत से कटिया हटाता दिख रहा है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि बिजली विभाग को लगातार शिकायत आ रही थी कि लखनऊ के कई क्षेत्रों में लोग बिजली चोरी करते है और जब विभाग वाले चेकिंग के लिए आते है तब तार दोबारा अपनी छत से खींच लेते हैं जिससे बिजली चोरी पकड़ में नहीं आती जिसके लिए अब ड्रोन कैमरे की टेक्निक का बिजली विभाग चेंकिग कर रहा है..
अधिकारियों के मुताबिक लगातार एक एरिया से शिकायत आती है. इसके बाद हमने वहां पर छापेमारी की और ड्रोन चलाया. ड्रोन के दौरान हमने देखा कि बहुत से लोग छतों पर अपने तारों को खींच रहे हैं और कहीं ना कहीं बिजली का मिस यूज कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT