लखनऊ: ट्रैफिक बूथ में चल रही थी ‘दारू पार्टी’, जेसीपी ने मारा छापा, जानें फिर क्या हुआ आगे
Lucknow News: लखनऊ के चौक स्थित ट्रैफिक पुलिस बूथ के अंदर कथित तौर पर शराब पी रहे 5 होमगार्डों को जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (जेसीपी)…
ADVERTISEMENT
Lucknow News: लखनऊ के चौक स्थित ट्रैफिक पुलिस बूथ के अंदर कथित तौर पर शराब पी रहे 5 होमगार्डों को जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (जेसीपी) ने रंगे हाथों पकड़ लिया. पांचों होमगार्ड वर्दी में थे और बूथ के अंदर शराब का सेवन कर रहे थे. वहीं, डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर ने बताया कि आरोपी होमगार्ड्स के खिलाफ कार्रवाई के लिए होमगार्ड कमांडेंट को रिपोर्ट भेज दी गई है.
जेसीपी को अचानक देख होमगार्ड्स के उड़े होश
मिली जानकारी के मुताबिक, जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस पीयूष मोर्डिया को पिछले कई दिनों से चौक स्थित शाहमीना ट्रैफिक बूथ को लेकर यह शिकायत मिल रही थी कि इस ट्रैफिक पुलिस बूथ द्वारा फर्जी और अवैध वसूली की जा रही है. इसी के चलते जेसीपी सच्चाई जानने के लिए गुरुवार दोपहर यहां पहुंचे और इसी दौरान जब वह अपनी निजी कार से बाहर निकले और ट्रैफिक बूथ की तरफ जाने लगे तो उन्हें बूथ के अंदर से शोर-शराबे और तेज-तेज हंसने की आवाज सुनाई पड़ी. इन आवाजों को सुनकर वह वहीं पर ही रुक गए ताकि और चीजों को नोटिस कर सकें. थोड़ी देर बाद उन्होंने बूथ के अंदर प्रवेश किया, जिसके बाद सभी होमगार्ड्स के होश उड़ गए.
आरोप है कि होमगार्ड वर्दी में ही शराब पी रहे थे. हाथों में ग्लास था और साथ में नमकीन का पैकेट भी पाया गया. इसके बाद जेसीपी ने इसकी सूचना डीसीपी ट्रैफिक और चौक एसीपी को भिजवाई. फिर तत्काल डीसीपी ट्रैफिक और एसीपी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद स्थानीय पुलिस बुलाकर पांचों होमगार्डों को सुपुर्द किया गया और फिर उनका मेडिकल टेस्ट भी करवाया गया.
बताया जा रहा है कि चौक ट्रैफिक बूथ पर दो होमगार्ड की ड्यूटी लगाई गई थी. इसी दौरान तीन अन्य होमगार्ड आ गए. इनमें से एक होमगार्ड की ड्यूटी पूरी हो चुकी थी. और फिर यहीं पर पांचों ने मिलकर मदिरापान करने की योजना बनाई.
डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर के मुताबिक, होमगार्ड पर कार्रवाई के लिए होमगार्ड कमांडेंट को रिपोर्ट भेज दी गई है. जल्द ही इन पांचों होमगार्ड्स- सर्वेश, कोमल, अभिषेक, रामनिवास और अनूप पर मुख्यालय की तरफ से जल्द ही कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
लखनऊ: सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती, फिर दिया अपने शोरूम में नौकरी का लालच और करता रहा…
ADVERTISEMENT