लखनऊ में केनरा बैंक की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, बचने के लिए इमारत से कूदे लोग, सामने आया वीडियो
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow News) में सोमवार शाम केनरा बैंक की बिल्डिंग में अचानक आग लग गई. बिल्डिंग में…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow News) में सोमवार शाम केनरा बैंक की बिल्डिंग में अचानक आग लग गई. बिल्डिंग में अचानक आग लगने से वहां अफरा तफरी मच गई. आग केनरा बैंक के ऊपर पहली मंजिल पर पूनावाला हाउसिंग फाइनेंस के दफ्तर में लगी. दफ्तर में मौजूद करीब 35 से 40 कर्मचारियों ने जैसे ही आग को देखा लोग इधर-उधर भागने लगे. जान बचाने की कोशिश में कई लोग घायल भी हुए. आग इतनी भीषण थी की देखते ही देखते उसने विकराल रूप धारण कर लिया.
लखनऊ: हजरतगंज के केनरा बैंक में लगी आग, मची अफरातफरी। मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं।#Lucknow #LucknowNews #Fire pic.twitter.com/gQAhvTwHJS
— UP Tak (@UPTakOfficial) November 20, 2023
पुलिस को सूचना मिली तो पास के हजरतगंज फायर स्टेशन के साथ आसपास के फायर स्टेशन से भी फायर ब्रिगेड की करीब आधा दर्जन गाडियां भी मौके पर पहुंची. राहत कार्य शुरू किया गया. बिल्डिंग में आने जाने का रास्ता एक ही होने की वजह से अफरा तफरी मच गई और तमाम कर्मचारी घायल भी हो गए. दमकलकर्मी करीब एक घंटे में पूरी तरह से आग पर काबू पा सके.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बचने के लिए इमारत से कूदे लोग
बताया जा रहा है कि केनरा बैंक के ऊपरी मंजिल पर आग लगी थी. जिसकी वजह से उपरी मंजिल पर स्थित पूनावाला हाउसिंग फाइनेंस का दफ्तर जलकर खाक हो गया. लोगों ने शीशा तोड़कर बिल्डिंग से कूद कर जान बचाई है. फिलहाल लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पर लिया गया है. लखनऊ के चीफ फायर ऑफिसर मंगेश कुमार का दावा है कि बिल्डिंग में अब कोई नहीं फसा है और ना कोई हताहत हुआ है.
ADVERTISEMENT