लखनऊ: उद्घाटन के बाद से ही चर्चा में है लुलु मॉल, जानें नमाज से लेकर एस्केलेटर तक का मामला
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हाल ही में शुरू हुआ लुलु मॉल अपने उद्घाटन के बाद से ही चर्चा के केंद्र में है. बता…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हाल ही में शुरू हुआ लुलु मॉल अपने उद्घाटन के बाद से ही चर्चा के केंद्र में है. बता दें कि रविवार यानी 10 जुलाई को लुलु मॉल का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था. इसके बाद मंगलवार यानी 12 जुलाई को एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लुलु मॉल के कैम्पस में कुछ लोग नमाज पढ़ते दिखाई दिए. अब एस्केलेटर हादसे का एक वीडियो सामने आया है.
नामज प्रकरण पर हिंदू महासभा ने जताई आपत्ति
मॉल में नमाज अदा करने का वीडियो वायरल होने पर अखिल भारत हिंदू महासभा ने कड़ी आपत्ति जताई थी. हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा, “लुलु मॉल में फर्श पर लोगों ने बैठकर नमाज पढ़ी, इस वीडियो से यह सिद्ध हो गया कि लुलु मॉल में सरकार के आदेशों का उल्लंघन हुआ क्योंकि सरकार शुरुआत से ही सार्वजनिक स्थानों पर नमाज ना पढ़ने की हिदायत दे रही है.”
अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने आगे कहा,
“मुस्लिम मौलानाओं द्वारा भी कहा गया कि यदि नमाज पढ़नी है तो मस्जिदों में पढ़ें और ऐसे में जो कृत्य आज हुआ है, इसके लिए मैं योगी आदित्यनाथ जी से निवेदन करूंगा कि ऐसी घटना पर कार्रवाई की जाए ताकि फिर से ऐसा ना हो.”
शिशिर चतुर्वेदी
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
लुलु मॉल में बच्ची का एस्केलेटर में फंसा हाथ
आपको बता दें कि 13 जुलाई यानी बुधवार को परिवार के साथ लुलु मॉल पहुंची एक बच्ची का हाथ एस्केलेटर में फंस गया. इसके बाद मॉल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. मॉल में तैनात कर्मचारियों ने एस्केलेटर बंद करके बच्ची को सकुशल निकाल लिया. इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
जानिए लुलु मॉल की खासियतें
गौरतलब है कि लुलु मॉल शहर का सबसे बड़ा मॉल है, जो सुशांत गोल्फ सिटी में बना है. यह मॉल 2.2 मिलियन वर्ग फीट में बनाया गया है. यहां सबसे खास लुलु हाइपर मार्केट है. इसके साथ कई ब्रांड के शोरूम भी खोले गए हैं. मॉल में 15 रेस्टोरेंट और कैफे हैं. 25 ब्रांड आउटलेट के साथ फूड कोर्ट भी है, जिसमें 1600 लोग एक साथ बैठ सकते हैं.
ADVERTISEMENT
लुलु ग्रुप की वेबसाइट के मुताबिक कंपनी के एमडी का नाम एमए युसुफ अली है. ग्रुप का सालाना टर्नओवर 8 बिलियन अमेरिकी डॉलर का है. इस ग्रुप का कारोबार अरब देशों खासतौर पर संयुक्त अरब अमीरात में काफी फैला हुआ है. इसका हेडक्वार्टर UAE की राजधानी अबू धाबी में है.
42 देशों में कारोबार, 57000 से अधिक कर्मचारी, लखनऊ में लुलु मॉल बनवाने वाले शख्स की कहानी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT