महिला का 2 युवकों से चल रहा था अवैध संबंध, फिर उसने अपने पति संग किया ये बड़ा कांड 

सत्यम मिश्रा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Lucknow Crime News: राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र से पति पत्नी के रिश्ते को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां एक पत्नी ने अपने ही पति की हत्या करवा दी. मिली जानकारी के मुताबिक, मामला मलिहाबाद के कुसभरी गांव का हैं. यहां प्रदीप रायदास की पत्नी रेखा रायदस का कथित तौर पर अवैध संबंध बगल के पड़ोसी युवक राजू रायदास और उसके दोस्त सोनू पाल से चल रहा था. अक्सर दोनों चोरी चुपके रेखा से मिलने आते थे और महिला का पति इसका विरोध भी किया करता था. इसी के चलते पति-पत्नी में हर दूसरे दिन विवाद भी होता था. महिला का पति इन लोगों के अवैध रिश्ते में रोड़ा बन रहा था जिसके चलते रेखा ने राजू और सोनू के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची.

पुलिस ने बताया पूरा मामला

वहीं इस पूरे मामले में लखनऊ डीसीपी (वेस्ट) दुर्गेश कुमार ने बताया कि 'थाना मलिहाबाद के कुशभरी गांव में प्रदीप रायदास जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष थी, उसकी हत्या कर दी गई जिसके चलते सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है. मलिहाबाद पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि प्रदीप रायदास जो सक्सेना इंटर कॉलेज जेहता रोड पर कुक का काम करता था वह अपने बच्चे और पत्नी के साथ रहता था. उसकी कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई.'

 

 

उन्होंने आगे बताया, 'जब पुलिस ने जांच पड़ताल की और गांव वालों से पूछताछ की तो पता चला कि प्रदीप रायदास की पत्नी का अवैध संबंध पड़ोसी में रहने वाले राजू रैदास से और सोनू पाल से था जिसका विरोध मृतक और उसका बड़ा भाई साथ में पिता भी किया करते थे. मगर महिला रेखा पर इसका कोई असर नहीं होता था. अभी हाल ही में मृतक ने बीते 2 मई को अपनी पत्नी को राजू रायदास के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा था, जिसके बाद दोनों में विवाद भी हुआ था. मृतक प्रदीप रायदास मिलने जुलने में बाधा बन रहा था. इसी नाते इसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया गया.'
 
डीसीपी ने बताया, "प्लान के मुताबिक राजू ने नींद की गोली मृतक की पत्नी को दी और फिर मृतक की पत्नी रेखा रायदास ने उसे खाने में मिलाकर प्रदीप को खिला दी, जिसके बाद वह गहरी नींद में सो गया. फिर रेखा, राजू और सोनू पाल ने घटना को अंजाम दिया. सोनू पाल ने मृतक का पैर पकड़ा और राजू दास ने गर्दन के पीछे कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया है. साथ ही तीनों अभियुक्तों को पकड़ कर न्यायिक हिरासत के लिए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है."

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT