योगी सरकार ने IAS अभिषेक सिंह को किया सस्पेंड, बिना बताए छुट्टी पर थे, जानें मामला

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के आईएएस अभिषेक सिंह (IAS Abhishek Singh) को निलंबित कर दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, बिना बताए लंबे समय से गायब रहने के मामले में आईएएस अभिषेक सिंह के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है. आपको बता दें कि अभिषेक सिंह साल 2011 बैच के यूपी कैडर के आईएएस है. वह वर्तमान में प्रतीक्षारत है. गुजरात चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करने के कारण प्रेक्षक के पद से उन्हें हटा दिया गया था.

लंबे समय से नहीं की है जॉइनिंग

मिली जानकारी के मुताबिक, अभिषेक सिंह 2015 में 3 साल के लिए दिल्ली भेजे गए थे. इसके बाद दिल्ली में उनकी कार्य अवधि 2 साल और बढ़ा दी गई थी. इसी दौरान वह मेडिकल लीव पर चले गए थे. इसके बाद उन्हें दिल्ली सरकार ने 19 मार्च 2020 को उनके मूल कैडर यूपी भेज दिया था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इसके बाद भी लंबे समय तक उन्होंने यूपी में जॉइनिंग नहीं की. बताया जा रहा है कि 10 अक्टूबर 2022 को नियुक्ति विभाग ने उनका पक्ष मांगा, जिसका भी कोई उत्तर नहीं मिला. इसके बाद भी 30 जून 2022 को उन्होंने यूपी में जॉइनिंग की थी.

सोशल मीडिया पर डाला था फोटो

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग को परीक्षक की सूची भेजी थी, जिसमें उनका नाम भी शामिल किया गया था. उन्होंने प्रेक्षक का काम भी ग्रहण कर लिया था. मगर तभी उनकी कार के आगे खिचवाई फोटो काफी वायरल हुई थी. वायरल फोटो के बाद वह चर्चाओं में आ गए थे. इसके बाद निर्वाचन आयोग ने उचित आचरण ना किए जाने पर 18 नवंबर 2022 को उन्हें प्रेक्षक ड्यूटी से हटा दिया था.

क्यों की गई कार्रवाई

ADVERTISEMENT

बता दें कि प्रेक्षक पद से अवमुक्त होने के बाद भी अभी तक उन्होंने नियुक्ति विभाग में अपनी योगदान की आख्या नहीं दी है. सरकार ने इस कृत्य को अखिल भारतीय सेवाएं आचरण नियमावली 1968 के नियम 3 का उल्लंघन मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, उन्हें निर्देशित भी किया गया है कि सप्ताह की अवधि में बिना लिखित अनुमानित प्राप्त किए वह मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे.

योगी सरकार ने बुलंदशहर जिले के 55 गांवों को यीडा के अधिसूचित क्षेत्र में शामिल किया

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT