20000 से अधिक संतों का रजिस्ट्रेशन, 30 पांटून पुल, 651 चकर्ड प्लेट... CM योगी ने बताया कैसी हैं महाकुंभ की भव्य तैयारियां

यूपी तक

ADVERTISEMENT

CM yogi
CM yogi
social share
google news

महाकुंभ 2025 को भव्य और दिव्य बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार युद्ध स्तर पर तैयारियां कर रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में प्रयागराज का दौरा कर इन तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि महाकुंभ सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति का गौरवशाली पर्व है और इसे भव्य रूप देने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर कार्य कर रही हैं.

20,000 से अधिक संतों और संस्थाओं का रजिस्ट्रेशन

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि अब तक 20,000 से अधिक संतों, संगठनों और संस्थाओं का रजिस्ट्रेशन कर भूमि आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर दी गई है. इसमें सभी 13 अखाड़ों, दंडीवाड़ा, आचार्यवाड़ा और प्रयागवाल सभा को शामिल किया गया है. नई संस्थाओं को 5 जनवरी तक भूमि आवंटन सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है.

महाकुंभ के लिए प्रयागराज में बुनियादी ढांचे का बड़े पैमाने पर विकास किया जा रहा है. इस बार स्थायी और अस्थायी मिलाकर कुल 30 पुल बनाए जा रहे हैं, जिनमें से 20 तैयार हो चुके हैं. 651 किमी सड़क का निर्माण होना है, जिसमें से 330 किमी का कार्य पूरा हो चुका है. 100 बेड का अस्थायी अस्पताल और 25-बेड के कई अस्पताल बनाए जा रहे हैं. 24x7 बिजली सुनिश्चित करने के लिए 85 बड़े सब-स्टेशनों में से 77 तैयार हो चुके हैं. 

 

 

सीएम योगी ने कहा कि गंगा और यमुना की स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए बड़े स्तर पर काम किया जा रहा है. औद्योगिक और शहरी कचरे को नदियों में गिरने से रोकने के लिए एचटीपी और जियो टब सिस्टम का उपयोग किया जा रहा है. संगम पर पर्याप्त जल उपलब्धता सुनिश्चित की गई है, जिससे श्रद्धालुओं को स्नान और आचमन में कोई कठिनाई न हो.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

भव्य रिवर फ्रंट और नए कॉरिडोर का निर्माण

महाकुंभ 2025 में पहली बार प्रयागराज में माँ गंगा का भव्य रिवर फ्रंट श्रद्धालुओं को देखने को मिलेगा. अक्षयवट कॉरिडोर, लेटे हनुमान जी कॉरिडोर, सरस्वती कूप कॉरिडोर, और द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर जैसे प्रमुख स्थलों का सौंदर्यीकरण भी किया गया है. प्रयागराज मेले में पहली बार एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ आपदा मित्रों की तैनाती की जाएगी. ये आपदा प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित लोग श्रद्धालुओं की सहायता करेंगे.

सीएम योगी ने कहा, 'प्रयागराज को आतिथ्य और सेवा का एक अद्भुत उदाहरण बनाना है. मैं सभी से अपील करता हूँ कि प्रयागराज की ब्रांडिंग को सफल बनाएं और महाकुंभ को एक ऐतिहासिक आयोजन बनाएं.'

 

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT