आगरा: बच्चे को हुआ था रेबीज, अस्पताल में अचानक निकालने लगा ‘स्वान’ की तरह आवाज, हुई मौत
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक बेहद ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है. आपको बता दें कि यहां 8 साल के एक…
ADVERTISEMENT
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक बेहद ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है. आपको बता दें कि यहां 8 साल के एक बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हालांकि बच्चा अब इस दुनिया में नहीं है. मगर बच्चे का वीडियो देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो रहे हैं. ऐसा होना लाजिमी भी है, क्योंकि वायरल वीडियो में बच्चा कथित तौर पर स्वान (कुत्ते) की तरह हरकत कर रहा है. अस्पताल में इलाज के दौरान वह स्वान जैसी आवाजें भी निकालता नजर आया था.
मिली जानकारी के अनुसार, मौत से कुछ मिनट पहले बनाए गए वीडियो में नजर आ रहे बच्चे का नाम नैतिक है. 8 साल का नैतिक बाह तहसील के रुदमुली गांव में अपने पिता महेंद्र भदौरिया और मां के साथ रहता था. नैतिक गांव के स्कूल में चौथी कक्षा का छात्र था. कुछ दिन पहले स्कूल जाते समय नैतिक को गांव के आवारा कुत्ते ने काट लिया था. ऐसा कहा जा रहा है कि नैतिक ने घरवालों को कुत्ते से काटे जाने की जानकारी नहीं दी. नैतिक दो तीन दिन पहले कथित तौर पर स्वान के बच्चों की तरह हरकत और स्वान की तरह आवाजें और जीभ निकालने लगा.
पहले परिजनों को लगा कि बेटा शरारत कर रहा है. नैतिक की तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे अस्पताल ले गए. अस्पताल में इलाज के दौरान नैतिक जिंदगी की जंग हार गया. मौत के आगोश में समा गया. परिजनों को रोते बिलखते छोड़ गया.
फोन पर यूपी तक से हुई बात में नैतिक के पिता अरविंद ने बताया की ‘बीते सप्ताह से बेटा कुछ अजीब हरकतें कर रहा था. वो बात बात पर जीभ और कुत्ते जैसी आवाज निकालने लगता था.’
नैतिक के पिता ने आगे बताया, “शुरू में हमें लगा कि यह उसकी शरारत है. तबियत ज्यादा बिगड़ने पर जब उसे आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज ले गए तो पता चला की नैतिक को रेबीज हो गया है. दो दिन इलाज के बाद उसने दम तोड दिया.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
परिजनों ने बालक का अंतिम संस्कार कर दिया है. पिता अरविंद का कहना है की गांव के आस पास बहुत आवारा कुत्ते हैं. कुत्ते जब तब बच्चों के ऊपर झपटते हैं.
आगरा: पेट में लड़की होने का पता चलते ही कराया गर्भपात, महिला को निकाला गया घर से बाहर
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT