हमीरपुर: ‘छात्रा ने प्रेमी पर लुटाई स्कूल फीस और रची झूठी लूट की कहानी’, यूं हुआ खुलासा
Hamirpur News: यूपी के हमीरपुर जिले में कल यानी शुक्रवार को स्कूल जा रही छात्रा के साथ बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को…
ADVERTISEMENT
Hamirpur News: यूपी के हमीरपुर जिले में कल यानी शुक्रवार को स्कूल जा रही छात्रा के साथ बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. आरोप था कि बाइक सवार बदमाशों ने छात्रा का पर्स लूट लिया था, जिसमें स्कूल फीस के 21 हजार रुपए थे. छात्रा के साथ सरेआम लूट की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस सुरक्षा पर सवाल उठने लगे. अब पुलिस ने इस मामले में हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. पुलिस जांच में लूट की कहानी झूठी पाई गई है.
पुलिस की मानें तो छात्रा ने अपने प्रेमी के ऊपर ही स्कूल फीस के 21 हजार रुपए लूटा दिए थे. फिर घर वालों को गुमराह करने के लिए बाइक सवारों द्वारा पर्स लूट लेने की झूठी कहानी रची थी. मगर पुलिस की जांच में सच निकलकर सामने आ गया.
प्रेमी के ऊपर खर्च कर दी स्कूल फीस
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
हमीरपुर के एसपी शुभम पटेल ने जानकारी देते हुए बताया, “दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. पुलिस मामले की जांच पड़ताल करते हुए आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगालत रही थी पर किसी भी कैमरे में घटना की पुष्टि नहीं हुई. इसके बाद छात्रा से उसके परिजनों के सामने लाकर पूछताछ की गई तो छात्रा ने सच कुबूल कर लिया. छात्रा ने अपने प्रेमी के ऊपर रुपये खर्च करने की बात कुबूल ली है.
यह था पूरा मामला
ADVERTISEMENT
दरअसल छात्रा से लूट की यह वारदात सदर कोतवाली इलाके के ग्वालटोली से सामने आई थी. यहां 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा स्कूल की फीस जमा करने घर से निकली थी. आरोप था कि इसी दौरान बाइक सवारों ने उसका पर्स लूट लिया. पर्स में 21 हजार रुपये थे.
दिनदहाड़े हुई इस लूट की वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई थी. पुलिस महकमे के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे गए थे. पुलिस सीसीटीवी को खंगाल रही थी. मिली जानकारी के मुताबिक, जांच के दौरान पुलिस ने करीब 1 दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाल डाला. तब जाकर पुलिस ने छात्रा से पूछताछ की और मामले का खुलासा हो गया.
ADVERTISEMENT
हमीरपुर: CM योगी के पुतले को लेकर पुलिस इंस्पेक्टर ने लगाई गजब की दौड़, वकील देखते रहे गए
ADVERTISEMENT