कन्नौज की कंपनी ने न्यूयॉर्क के बाद भारत में पेश किया अपना वैश्विक इत्र ब्रांड ‘जिघराना’

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP News: इत्र नगरी के नाम से मशहूर कन्नौज की एक कंपनी ने न्यूयॉर्क के बाद अब भारत में भी अपने वैश्विक ब्रांड ‘जिघराना’ के इत्र, अत्तर और एसेंशियल ऑयल (पेड़-पौधे से हासिल होने वाले वाष्पशील तेल) लॉन्च कर दिए हैं. कंपनी ने भारत के पारंपरिक इत्र उद्योग को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने की अपनी तरह की पहली कोशिशों के तहत पिछले साल 14 फरवरी को न्यूयॉर्क के बाजारों में ‘जिघराना’ ब्रांड के इत्र, अत्तर और एसेंशियल ऑयल पेश किए थे. भारत में ‘जिघराना’ ब्रांड के उत्पाद ऑनलाइन उपलब्ध होंगे.

‘जिघराना’ ब्रांड के इत्र, अत्तर और एसेंशियल ऑयल पूरी तरह से भारत में तैयार किए जाते हैं. मिशेलिन-स्टार शेफ विकास खन्ना के सहयोग से तैयार ये उत्पाद भारतीय मसालों और पारंपरिक इत्र से प्रेरित हैं.

‘जिघराना’ की मालकिन और मशहूर उद्यमी स्वप्निल पाठक शर्मा ने कहा कि उनका ब्रांड अपनी भारतीय जड़ों और संस्कृति को बरकरार रखते हुए विश्व स्तरीय इत्र एवं अन्य सुगंधित उत्पादों की पेशकश करता है.

उन्होंने कहा, “हम भाग्यशाली हैं कि हमें अपने उत्पाद को वैश्विक बाजार के केंद्र में लाने का मौका मिला, क्योंकि न्यूयॉर्क से अधिक वैश्वीकृत कोई दूसरा शहर नहीं हो सकता. न्यूयॉर्क में हमारे ब्रांड को बहुत बड़ी पहुंच मिली.”

शर्मा ने दावा किया कि ‘जिघराना’ के उत्पाद ‘इत्र बाजार में मौजूद किसी भी वैश्विक ब्रांड से कमतर नहीं हैं.’ उन्होंने कहा, “उच्च गुणवत्ता वाले इन उत्पादों को अब हमने भारतीय उपभोक्ताओं के लिए भी लॉन्च कर दिया है. न्यूयॉर्क में मिली प्रतिक्रिया से हमें इन उत्पादों को और बेहतर बनाने में मदद मिली.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT