महराजगंज: शादी के 10 दिन बाद ही प्रेमी संग फरार हुई विवाहिता, घर से उठा ले गई ये जरूरी चीज

अमितेश त्रिपाठी

ADVERTISEMENT

uptak
uptak
social share
google news

Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. आपको बता दें कि जिले के स्यामदेउरवा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता शादी के 10 दिन के भीतर ही प्रेमी के साथ फरार हो गई है. आरोप है कि विवाहिता अपने साथ घर बनवाने के लिए रखे गए 50 हजार रुपये, गहने और मोबाइल लेकर भागी है. वहीं, पुलिस ने बताया है कि इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

विवाहिता के प्रेमी ने किया था हंगामा

मिली जानकारी के अनुसार, युवती की शादी 25 अक्टूबर को ही हुई थी. इस शादी से नाराज विवाहिता के प्रेमी ने ससुराल जाकर हंगामा किया था. यहां प्रेमी ने कथित तौर पर कहा था कि ‘प्यार मेरे साथ और घर किसी और का बसाओगी ये मैं होने नही दूंगा.’ इसके बाद विवाहिता के ससुराल वालों ने इसकी सूचना युवती के पिता को दी. पिता ने परतावल चौकी में तहरीर देकर पुलिस को बताया कि एक युवक बेटी को परेशान कर रहा है और वह शादी से पूर्व भी युवती के साथ छेड़छाड़ करता रहता था. इसके बाद पिता विवाहिता को विदा कराकर घर ले आया. मगर शनिवार की भोर में युवती घर से गायब मिली.

मामले में जांच पड़ताल चल रही है: पुलिस

इंस्पेक्टर स्यामदेउरवा रामाज्ञा सिंह ने बताया कि ‘लड़की और प्रेमी के बीच शादी के पूर्व भी संबंध रहे हैं. युवक ने ससुराल में जाकर हंगामा भी किया था. अब दोनो फरार हो गए हैं. लड़की के पिता ने अपहरण की तहरीर दी है. जांच पड़ताल की जा रही है.’

फेसबुक पर मिले दिल! काशी से महराजगंज पहुंची प्रेमिका, मगर प्रेमी के घरवालों ने कर दी पिटाई

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT