मुरादाबाद: नशे की हालत में शख्स ने गाय पर चाकू से किया हमला, बचाने आए युवक को भी किया घायल

जगत गौतम

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, जिले के सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित अगवानपुर के मेहलकपुर-निजामपुर गांव में एक व्यक्ति कथित तौर पर गाय पर हमला कर रहा था, जिसका दूसरे शख्स ने विरोध किया. आरोप है कि शख्स द्वारा विरोध करने पर व्यक्ति ने उसे भी चाकू मारकर घायल कर दिया. बता दें कि पुलिस आरोपी को मानसिक रूप से कमजोर बता रही, जो फिलहाल फरार है.

क्या है मामला?

आरोप है की रविवार की रात करीब 11:00 बजे नशे की हालत में मलकपुर-निजामपुर गांव निवासी मोनी ने गाय के पेट में चाकू मारकर उसे घायल कर दिया. जब गांव के सतीश ने इस पर विरोध जताया और उसको रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने सतीश के हाथ पर चाकू मार के उसे भी घायल कर दिया और फरार हो गया.

खबर के मुताबिक, इसके बाद घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी गई, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. वहीं, सोमवार सुबह को सतीश ने अगवानपुर पुलिस चौकी पहुंच कर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी. बता दें कि फिलहाल गाय की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज चल रहा है.

जब यूपी तक की टीम ने घायल सतीश से बात की तो उन्होंने बताया कि आरोपी नशे की हालत में था और गाय पर हमला कर रहा था, जब उन्होंने रोकने की कोशिश की तो उसने उन्हें भी घायल कर दिया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वहीं, इसी मामले में पुलिस ने बताया की आरोपी दिमाग से थोड़ा कमजोर है और दो लोगों में लड़ाई हुई जिसमें गाय भी घायल हो गई. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

मुरादाबाद: नूपुर के समर्थन में पोस्ट करने वाले शख्स को मिली जान से मारने की धमकी, 3 अरेस्ट

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT