मुरादाबाद: सलमान का जबरा फैन! मिलने के बाद ही करेगा शादी, रोज लिखता है भाईजान के लिए डायरी

जगत गौतम

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Moradabad News: आप ने अनेक सेलिब्रिटी, स्टार,जानी मानी हस्तियों के फैन देखें होंगे, लेकिन आज एक फैन हम आपको दिखाने जा रहे है जो शायद ही आपने देखा हो. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक ऐसा फैन है जो शादी नहीं कर रहा क्योंकि उसे अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) से मिलना है. सलमान के इस जबर फैन का कहना है कि वह तब तक शादी नहीं करेगा जब तक वह सलमान खान से नहीं मिल लेता.

पेशे से गाड़ियों को खरीदने बेचने का काम करने वाले युसूफ को सलमान खान से मिलने का ऐसा जुनून सवार है की वह अड़ा है की वो शादी तभी शादी करेगा जब अभिनेता सलमान खान से मुलाकात कर लेगा. युसूफ ने सलमान खान के लिए एक डायरी भी बना रखी है, जिसमें वह रोज सलमान खान के लिए लिखता है. उसने अपनी हथेली पर टैटू भी बनवा रखा है, जिसपर लिखा है कि ‘सलमान खान I LOVE YOU’. सलमान के इस फैन ने अपनी व्हाट्सऐप डीपी पर भी सलमान खान की डीपी लगा रखी है. वह हर बार सिर्फ एक ही बात कहता है कि जब तक उसकी सलमान खान से मुलाकात नहीं हो जाती, वह शादी नहीं करेगा.

अब मुंबई जाने की ठानी

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि अपने अनेक प्रयास करने के बाद भी अपने विकलांग पिता की ज़िम्मेदारी के चलते युसूफ मुंबई सलमान खान से मुलाकात करने नहीं जा पाया है. मगर अब उसने मुंबई जाने की ठान  ली है. मिली जानकारी के मुताबिक, वह  21 जनवरी को मुंबई जा रहा है. इस दौरान अगर उनकी मुलाकात सलमान खान से होती है तो वह वापस आकर शादी कर लेगा.

आपको बता दें कि मोहम्मद युसूफ मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के मंगुपुरा के रहने वाले हैं. वह पेशे से कारों को खरीदने और बेचने का काम करते हैं. वह सलमान खान की 1990 से अब तक आई सभी फिल्में देख चुके हैं. बताया जाता है कि उन्होंने सलमान खान की कई फिल्में तो 100-100 बार देखी हैं. यूसुफ ने यूपीतक की टीम को मुरादाबाद जनपद के सिनेमाघरों से मिले प्रमाण पत्र दिखाए. उन्हें सिनेमा घरों की तरफ से इतनी बार फिल्म देखने के लिए अवॉर्ड भी दिए हैं.

ADVERTISEMENT

क्यों नहीं मिल पाए अभी तक सलमान खान से

युसूफ का कहना है की उसके पिता विकलांग हैं. वह उनकी देख-रेख करता है. उनकी जिम्मेदारी की वजह से वह चाह कर भी सलमान खान से मिलने नहीं जा पाया है. उसका कहना है कि अब उसने ठान लिया है कि सलमान खान से मिलकर रहेगा. युसूफ ने कहा कि  वह अब 21 जनवरी को सलमान खान से मिलने की कोशिश करने मुंबई जा रहा है. वह इस बार सलमान खान से मिलकर ही रहेगा और आकर  शादी भी कर लेगा.

ADVERTISEMENT

जेल जाने के बाद भी लखनऊ वाले ‘सलमान खान’ की अक्ल नहीं आई ठिकाने, अब कचहरी में लगाए ठुमके

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT