बुलंदशहर: खुद को CRPF का डिप्टी कमांडेंट बता करता था ठगी? बर्खास्त सिपाही गिरफ्तार

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Bulandshahr News: बुलंदशहर जिले के डिबाई क्षेत्र में पुलिस ने खुद को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force) का डिप्टी कमांडेंट बताकर और नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि पीड़ित युवक के साथ आरोपी ने नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी की थी.

डिबाई के पुलिस क्षेत्राधिकारी भास्कर कुमार मिश्रा ने बताया, ” खुद को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का डिप्टी कमांडेंट बताने और एक युवक से पैसे ठगने के आरोप में भूपेंद्र सिंह को डिबाई पुलिस ने गिरफ्तार किया है.”

भास्कर कुमार मिश्रा ने आगे बताया, ” आरोपी सीआरपीएफ का बर्खास्त सिपाही है. उसे साल 2019 में बर्खास्त किया गया था. उसने अपने साथियों के साथ डिबाई क्षेत्र के एक बेरोजगार से सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर पांच लाख रुपये लिए थे. जब युवक ने पैसे मांगे तो आरोपी ने युवक को जान से मारने की धमकी दी थी.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बुलंदशहर: उलेमाओं ने किया शादी में DJ का बहिष्कार, बोले- ये सब हुआ तो नहीं पढ़ेंगे निकाह

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT