महोबा: प्रेमी जोड़ी की हुई चौकी में शादी, पुलिसवाले बने बाराती! जानिए आखिर क्या है माजरा?

नाहिद अंसारी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Mahoba News: पुलिस चौकी पर कानून व्यवस्था बनाए रखने और पुलिस अधिकारियों के निर्देशों का पालन करने की जिम्मेदारी होती है. हर घटना या वारदात के बाद पीड़ित पक्ष पुलिस चौकी या थाने ही भागता है. लेकिन कभी-कभी पुलिस चौकी कुछ ऐसी घटनाओं की भी साक्षी बनती हैं जिसकी उम्मीद बहुत कम की जाती है. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से जहां एक पुलिस चौकी इस समय चर्चाओं का केंद्र बनी हुई है.

इस कहानी में पुलिस चौकी है, प्रेम है,  शादी का मंडप है और सरकारी पुलिस वर्दी में बाराती बने पुलिसवाले हैं. अब तो आप समझ ही गए होंगे. हम बात कर रहे हैं चौकी में अनोखी शादी की जो महोबा जिले में हुई है. पूरा मामला क्या है, आइये हम आपको बताते हैं.

दरअसल घर से भागे प्रेमी युगल को पुलिस ने बरामद कर लिया. फिर क्या था, युवक और युवती साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे और फिर थाने में बने मंदिर में ही दोनों की शादी करवा दी गई. इस शादी के गवाह बने पुलिस वाले और पुलिसवालों ने ही नव जोड़े को अपना आशीर्वाद दिया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

और भाग गया प्रेमी जोड़ा

दरअसल  मध्य प्रदेश के महाराजपुर निवासी युवक को महोबा निवासी युवती से प्यार हो गया. फिर दोनों ने घर से भाग जाने की योजना बनाई. बीते दिनों युवती अपना घर छोड़कर युवक के पास चली गई. घर वालों को जब मामले का पता चला तो उन्होंने युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

ADVERTISEMENT

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने युवती को युवक के घर से बरामद किया और पुलिस प्रेमी जोड़े को लेकर चौकी पहुंची. इस दौरान लड़की और लड़के के परिवारों को भी बुलाया गया. इस दौरान प्रेमी जोड़े ने पुलिस वालों के सामने ही अपने प्यार का इजहार कर दिया और वहां पर ही जीने-मरने की कसमे खाने लगे. इसी दौरान प्रेमी जोड़े ने यह भी बताया कि दोनों ने पहले ही कोर्ट मैरिज कर ली है.

लड़की पक्ष ने की अजीबोगरीब बात

ADVERTISEMENT

चौकी में जब प्रेमी युगल ने कोर्ट मैरिज की बात कही तो लड़की के परिजन सन्न रह गए, लेकिन ये पूरा मामला थाने में हो रहा था तो युवती के परिजनों ने कहा कि हमें इस शादी से कोई आपत्ति नहीं है लेकिन आज के बाद हमें अपनी बेटी के साथ किसी भी तरह का संबंध नहीं रखना है. दूसरी तरफ युवक के पक्ष को शादी से कोई दिक्कत नहीं थी और उन्होंने दुल्हन को अपने साथ घर ले जाने की गुहार लगाई.

चौकी में हुई शादी

प्रेमी जोड़े की बात सुनकर पुलिस ने सुभाष चौकी परिसर में बने मंदिर में ही शादी की रस्में पूरी करने की बात कही. फिर क्या था, थाने में ही मंडप सजा, रस्में हुई, पुलिसवाले बाराती बने और शादी हो गई. इस मामले पर युवती ने कहा कि, वह बालिग हैं और उसे अपने जीवन में स्वतंत्र जिंदगी जीने का हक है. युवती ने आगे कहा कि, हम दोनों ने अपनी मर्जी से घर से भाग कर शादी कर ली है.  इस शादी से मेरे पति के परिजन संतुष्ट हैं और मुझें सम्मान के साथ रखने के लिए तैयार हैं लेकिन मेरे परिजन खुश नहीं हैं. युवती ने आगे ये भी कहा कि अब शादी की बचे रिवाज ससुराल जाकर पूरे होंगे. इसमें मेरे परिजन भी आकर हमें अपना आशीर्वाद दे सकते हैं. उनके आने से मेरे पति के परिजनों को कोई एतराज नहीं होगा.

इस शादी के बाद पुलिस द्वारा शादीशुदा जोड़े को परिवार के साथ खुशी-खुशी ससुराल भेज दिया गया है. फिलहार थाने में हुई ये अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है.

महिला के कान में फूंक ये कैसा इलाज? महोबा के जिला अस्पताल में भी पहुंचे झाड़-फूंक वाले

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT