बरेली में सीरियल किलर की आहट! आधा दर्जन महिलाओं को सेम पैटर्न पर मार डाला, सिहरा देंगी वारदातें
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली में साल 2023 में एक महिला की हत्या हुई. इसके बाद महिलाओं की हत्याओं का सिलसिला शुरू हो गया. अब तक 6 से अधिक महिलाओं की हत्या एक जैसे ही की गई है. सीरियल किलर की आहट ने बरेली के ग्रामीण क्षेत्रों में हड़कंप मचा कर रखा हुआ है.
ADVERTISEMENT
UP News: शाम को खेत जाती हैं. मगर वापस घर नहीं पहुंचती और फिर मिलती है उनकी लाश...साल 2023 में पहली बार बरेली में एक महिला का शव मिला. महिला की हत्या की गई थी और महिला शाम को खेत से निकलकर अपने घर जा रही थी. पुलिस को लगा कि ये हत्या का साधारण मामला है. मगर पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर पाई. तब से लेकर अब तक बरेली के थाना शाही क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक महिलाओं की हत्या इसी तरह से हो चुकी है. महिला शाम को खेत से घर वापस आ रही होती है. मगर वह घर नहीं पहुंचती और फिर किसी खेत में उसका शव मिलता है.
साल 2023 से लेकर अब तक, इस तरह की हत्याएं लगातार हो रही हैं. मगर पुलिस के हाथ खाली हैं. आखिरी हत्या 2 जुलाई के दिन अंजाम दी गई है. इन हत्याओं में कुछ बातें कॉमन हैं, जो साफ इशारा करती हैं कि इन हत्याओं के पीछे सीरियल किलर है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
1-मृतकों में सभी महिलाएं हैं.
ADVERTISEMENT
2- सभी की उम्र 45 से 65 साल के बीच है.
3- सभी की हत्या करके उन शवों को खेत में ही फेंका गया है.
ADVERTISEMENT
4-कातिल अधेड़ उम्र की महिलाओं को ही अपना शिकार बना रहा है.
5- जितनी भी महिलाओं की हत्या हुई हैं, वह सभी खेत से वापस अपने घर ही आ रही थीं.
सीरियल किलर को खोज रही बरेली पुलिस
आखिर ये हत्याएं क्यों की गई? किसने इन हत्याओं को अंजाम दिया? फिलहाल बरेली पुलिस के पास इसका कोई जवाब नहीं है. मगर एक बात साफ है कि क्षेत्र में कोई सीरियल किलर है, जो लगातार ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहा है. अब पुलिस भी मान रही हैं कि इन हत्याओं के पीछे सीरियल किलर ही हैं, जो महिलाओं को अपना निशाना बना रहा है.
फिलहाल पुलिस ने इस सीरियल किलर के 3 स्कैच जारी किए हैं. पुलिस का मानना है कि इसने ही इन हत्याओं को अंजाम दिया है. जगह-जगह इसके स्कैच लगाए जा रहे हैं और जनता से अपील की जा रही है कि अगर वह इस शख्स को देखें तो फौरन पुलिस को सूचना दें.
एसपी खुद कर रहे ग्रामीणों को जागरूक
मामले की गंभीरता का अंदाजा आप इस से भी लगा सकते हैं कि एसपी देहात मानुष पारीक खुद क्षेत्र के गांवों में जाकर ग्रामीणों से इसको लेकर बात कर रहे हैं और लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं. पुलिस ग्रामीणों का डर कम करने की कोशिश कर रही है. मगर ग्रामीणों में डर फैलता जा रहा है.
शाम होते ही पसर जाता है सड़कों पर सन्नाटा
हालत ये हैं कि क्षेत्र के कई गांवों में महिलाओं ने दिन के बाद अपने घरों से निकलना भी बंद कर दिया है. महिलाएं दिन के बाद अब खेतों में भी नहीं जा रही हैं. हालत ऐसे हैं कि शाम होते ही गांवों की सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है. फिलहाल पुलिस पूरी गंभीरता के साथ अब इस सीरियल किलर की तलाश में जुटी हुई है.
ADVERTISEMENT