12 फरवरी को ताजमहल और आगरा किला कुछ घंटों के लिए हो सकते हैं बंद, पर क्यों? यहां जानिए

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Agra News: जी-20 राष्ट्रों के प्रतिनिधियों की उत्तर प्रदेश के आगरा की प्रस्तावित यात्रा के मद्देनजर 12 फरवरी को ताजमहल और आगर किला चार घंटे से ज्यादा वक्त के लिए बंद रह सकता है.

जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने सोमवार को बताया, “आगरा में फरवरी माह में प्रस्तावित जी-20 बैठक में प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं.”

हालांकि, विदेश मंत्रालय द्वारा अब तक बताए गए कार्यक्रम के अनुसार आगरा में जी20 की कोई बैठक निर्धारित नहीं है. लेकिन जी20 कार्यसमूह की बैठकें इसी समय के आसपास इंदौर, बेंगलुरु और लखनऊ में होंगी और प्रतिनिधि आगरा जा सकते हैं.

चहल ने बताया, “12 फरवरी को, ताजमहल और आगरा किले में विदेशी प्रतिनिधियों की यात्रा के दौरान स्मारक परिसर को तीन से चार घंटे या एक निश्चित समय अवधि के लिए आगंतुकों के लिए बंद किया जा सकता है. आगंतुकों की सुविधा के लिए स्मारकों को बंद करने के संबंध में निर्देश पहले ही जारी किए जाएंगे.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

आगरा: सर्राफा बाजार में लूटपाट करने वाला बदमाश मुठभेड़ में हुआ घायल, पूछताछ में उगला से सब

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT