Sambhal Mandir News: मंदिर के पास कुएं की खुदाई के दौरान निकली मूर्तियां, लोगों ने शुरु किया पूजा-पाठ

अभिनव माथुर

ADVERTISEMENT

Sambhal Broken Statue
Sambhal Broken Statue
social share
google news

Sambhal Mandir News:  उत्तरी प्रदेश के संभल जिले में स्थित एक पुराना मंदिर, जो पिछले 46 वर्षों से बंद पड़ा था, हाल ही में प्रशासन द्वारा खोला गया है. इस मंदिर के प्रांगण में स्थित एक पुराने कुएं की भी खोदाई की जा रही है, जिसे अतिक्रमण के चलते बंद कर दिया गया था. खोदाई के तीसरे दिन, इस कुएं से एक खंडित मूर्ति प्राप्त हुई है, जिसे पार्वती जी की मूर्ति बताया जा रहा है.

46 साल से लगा था ताला

सोमवार की सुबह श्रद्धालु मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे थे. यह मंदिर 1978 के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से खोला गया है. शनिवार को जिला प्रशासन ने मंदिर परिसर की सफाई करवाई थी और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने खुद अपने हाथों से शिवलिंग व अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को साफ किया था. इनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब साझा किए गए.

ऐसे मिला था मंदिर

बता दें कि बिजली चोरी रोकने पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने 1978 से बंद पड़े इस मंदिर को ढूंढा था. इसके बाद 15 दिसंबर को इस मंदिर में विधि-विधान और मंत्रोचारण के साथ पूजा आरती की गई. जिला मजिस्ट्रेट राजेंद्र पेंसिया के मुताबिक यह कार्तिक महादेव का मंदिर है. यहां एक कुआं मिला है, जो अमृत कूप है. इसी कुएं में से आज मूर्तियां मिली हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस मंदिर का महत्व केवल धार्मिक नहीं है, बल्कि यह क्षेत्र के समाजिक जीवन का भी महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है. पिछले कुछ दशकों में, खग्गू सराय में हिंदू निवासियों की संख्या घटती गई, और इसी के साथ यह मंदिर भी उपेक्षित होता गया. अब जब प्रशासन ने इस प्राचीन मंदिर और कुएं को खोला है, तो स्थानीय लोग इसमें पूजा-अर्चना के लिए पुनः एकत्रित हो रहे हैं. रविवार और सोमवार की सुबह, श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया, और अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां नियमित पूजा-पाठ शुरू होगा.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT