आजम खान के मददगारों पर कार्रवाई! 26 लाख हड़पने के मामले में बैंक के जीएम और डिप्टी जीएम निलंबित

आमिर खान

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान (Azam Khan) की जोहर यूनिवर्सिटी और जोहर ट्रस्ट और रामपुर पब्लिक स्कूल को नियम विरुद्ध ब्याज का भुगतान करने के मामले में जिला सहकारी बैंक सचिव और उप महाप्रबंधक फंस गए हैं. जांच के बाद शासन ने दोनों ही अधिकारियों को दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया हैं और साथ ही दोनों अफसर को लखनऊ मुख्यालय से अटैच कर दिया है. जिला सहकारी बैंक में जौहर यूनिवर्सिटी जोहर ट्रस्ट और दो बैंक खाता रामपुर पब्लिक स्कूल के नाम से स्थित है जिसमें ब्याज़ के भुगतान का 26 लाख रुपए उनके खातों में ट्रांसफर किया गया जो कि आरबीआई की गाइडलाइन के नियम विरुद्ध है.

भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने इसकी शिकायत की थी. इस शिकायत का शासन से संज्ञान लिया और उप महाप्रबंधक उपेंद्र कुमार सारस्वत और सचिव शकील अहमद को निलंबित कर लखनऊ मुख्यालय से अटैच कर दिया.

दो अधिकारियों के खिलाफ हुई कार्रवाई

नियम विरुद्ध जाकर दो बड़े अधिकारियी ने ब्याज़ का लगभग 26 लाख रुपए का भुगतान आजम खान की ट्रस्ट को और स्कूल को कर दिया गया. जबकि आरबीआई की गाइडलाइन है कोई भी ट्रस्ट या स्कूल को किसी भी तरह का ब्याज नहीं दिया जा सकता. उसके बावजूद इन दो बड़े अधिकारियों ने आपस मे सांठ गांठ कर 26 लाख रुपए का ब्याज का भुगतान आजम खान को कर दिया और उप महा प्रबंधक उपेंद्र सारस्वत सचिव शकील अहमद को निलंबित कर लखनऊ मुख्यालय से अटैच कर दिया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

भाजपा विधायक ने की थी शिकायत

इस मामले के मुख्य शिकायतकर्ता भारतीय जनता पार्टी के शहर विधायक आकाश सक्सेना ने बताया कि, ‘हमने पिछले महीने मुख्यमंत्री जी को एक शिकायत की थी. रामपुर जिला सहकारी बैंक उसमें जोहर ट्रस्ट और रामपुर पब्लिक स्कूल का बैंक अकाउंट चल रहा है. हमने यह शिकायत की थी यहां के अधिकारियों ने जोहर ट्रस्ट को नियम के विरुद्ध जाकर आरबीआई के नियम के विरुद्ध जाकर 26 लाख रुपए का इंटरेस्ट उनके ट्रस्ट को ट्रांसफर कर दिया. इन अधिकारियों ने मेरे पत्र पर जांच की और जांच को उन्होंने एक तरीके से गुमराह किया. उसके बाद जब मैं दोबारा पत्र दिया उसके बाद यह साबित हुआ यह गलत तरीके से ट्रांसफर हुआ था और उन दोनों अधिकारियों उपेंद्र कुमार सारस्वत जो जीएम है और शकील अहमद जो एजीएम है, दोनों को सस्पेंड किया गया है.’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT