‘स्पेशल सेल में नहीं रहना’, जेल में पहुंचते ही अशरफ अहमद के साले सद्दाम ने कर दी ये मांग
Uttar Pradesh News : बाहुबली अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के भाई अशरफ अहमद का साला सद्दाम अहमद इन दोनों बरेली जेल में बंद है. जेल…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : बाहुबली अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के भाई अशरफ अहमद का साला सद्दाम अहमद इन दोनों बरेली जेल में बंद है. जेल पहुंचते हैं सद्दाम ने जेल प्रशासन से कहा कि उसे जेल के स्पेशल सेल में नहीं रहना है. उसको उन साथियों साथ रहना है जो जेल में बंद हैं. वहीं सद्दाम के इस मांग पर जेल प्रशासन को डर है कि वह बाकी कैदियों के साथ रहने के दौरान गैंग बना सकता है. हालांकि जेल प्रशासन ने इसकी इस मांग को ठुकरा दिया है. फिलहाल सद्दाम को विशेष सेल में रखा गया है, जहां एक सुरक्षा कर्मी तैनात है.
जेल प्रशासन ने ठुकरा दी मांग
इस बारे में जानकारी देते हुए वरिष्ठ जेल अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि, ‘सद्दाम को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है. वो अकेले वहां पर है. एक पुलिस कर्मी को भी तैनात किया गया है. उस पूरे ब्लॉक में यही दो लोग हैं. उसकी डिमांड थी कि बैरक में रखा जाए. अधिकारी ने कहा कि बैरक में रखने के दौरान उसे गुर्गे मिल सकते हैं. जो कि जेल के लिए नया सिर दर्द पैदा कर सकते हैं. हमने निर्देश दिया है कि यह जब भी बाहर जाए, इसके साथ डिप्टी जेलर रहें. स्पष्ट आदेश है कि ये अति संवेदनशील व्यक्ति अपने 10 परिचितों के नाम प्रोवाइड करे.’
उमेश पाल हत्याकांड में था फरार
आपको बता दें कि बीते दिनों अशरफ का साला सद्दाम यूपी एसटीएफ (UP STF) के हत्थे चढ़ा था. उस पर एक लाख का इनाम था. उमेश पाल हत्याकांड के बाद से वो फरार चल रहा था. सद्दाम को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया. उसकी गिरफ्तारी यूपी एसटीएफ ने की. यूपी एसटीएफ के हत्थे चढ़ा सद्दाम उमेश पाल हत्याकांड उमेश पाल हत्याकांड के बाद दुबई भाग गया था. कुछ महीने दुबई रुकने के बाद भारत वापस लौटा था और दिल्ली में छुपा था, जहां से यूपी एसटीएफ ने उसे धर दबोचा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT