दबंग बांदा DM दुर्गा शक्ति नागपाल फिर चर्चाओं में, कई लड़कियों की जिंदगी के बदलाव में बड़ा हाथ
Banda: आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल हमेशा किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती ही हैं. जब से वह बांदा की जिलाधिकारी बनी हैं, तभी से वह लगातार चर्चाओं में रहती हैं.
ADVERTISEMENT
Banda News: आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल हमेशा किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती ही हैं. जब से वह बांदा की जिलाधिकारी बनी हैं, तभी से उन्होंने माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. एसपी अंकुर अग्रवाल और डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, दोनों ने मिलकर माफियाओं और अपराधियों की कमर तोड़ रखी है. इसी बीच दुर्गा शक्ति नागपाल समाज के लिए भी एक बड़ा कदम उठाने जा रही हैं.
बता दें कि योगी सरकार बांदा में 700 से ज्यादा गरीब बेटियों का विवाह करवाने जा रही है. बांदा डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल अब इस आयोजन को भव्य बनाने में जुट गई हैं. बांदा डीएम इस प्रोग्राम में किसी भी तरह की कमी नहीं चाहती हैं. इसी को लेकर बांदा डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की और इस संबंध में उन्हें निर्देश भी दिए.
DM दुर्गा शक्ति नागपाल तैयारियों में जुटीं
बता दें कि बांदा डीएम इस कार्यक्रम को भव्य बनाने की हर कोई कोशिश कर रही हैं. वह चाहती हैं कि 700 बेटियों की शादी में कोई कमी नहीं रहे और इन गरीब बेटियों की शादी अच्छे तरीके से हो जाए. इसके लिए बांदा डीएम इस कार्यक्रम की हर तैयारी को खुद देख रही हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पंडाल से लेकर शादी की अन्य सारी व्यवस्थाओं पर खुद बांडा डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की नजर है. बांदा डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक करके उन्हें ये भी आदेश दिए हैं कि शादी के बाद सभी जोड़ों को ऑनलाइन विवाह प्रमाण पत्र दिए जाएंगे.
बांदा में होना है कार्यक्रम
दरअसल 16 जनवरी को शहर के GIC मैदान में सामुहिक विवाह का कार्यक्रम प्रस्तावित है. जिला प्रशासन के अफसर तैयारियो में जुट गए हैं. मैदान में सभी ब्लॉक के अलग-अलग पंडाल बनाए जा रहे हैं. उनकी अलग-अलग व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं. डीएम के निर्देश पर हर पंडाल में विभागीय अफसरों के साथ एक-एक मजिस्ट्रेट की डयूटी लगाई गई है. खास बात यह है कि इस बार का कार्यक्रम गायत्री शक्ति पीठ द्वारा सम्पन्न कराया जाएगा. प्रशासन के मुताबिक हर पंडाल में हर जोड़े की अलग अलग व्यवस्थाएं उपलब्ध रहेगीं. बता दें कि हर जोड़े को 35 हजार का सामान भी दिया जाएगा.
ADVERTISEMENT