बांदा में दर्दनाक हादसा, जिस ट्रेन से सफर कर रहा था भाई, उसी से कटकर बहन की हुई मौत

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Banda News: यूपी के बांदा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. कहते हैं कुदरत का खेल बड़ा निराला होता है, जिस ट्रेन में भाई सफर कर रहा था उसी से कटकर बहन की दर्दनाक मौत हो गयी. जब इस बात का पता सफर कर रहे भाई को पता चला तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गयी और वह सिर पकड़ कर रोने के अलावा कुछ नहीं कर सका. शव पटरी पर पड़ा होने पर ट्रेन भी खड़ी रही और आधा घंटे शव हटाने के बाद रवाना हुई.

मामला मटौंध थाना इलाके का है. खबर के मुताबिक जहां के रहने वाले बाबूलाल ने बताया कि उसकी 50 वर्षीय पत्नी शिवकलिया खेतो में बकरियां को घास खिलाने गयी थी.

मुरेडी गांव के पुल के पास उसकी एक बकरी रेलवे ट्रैक पर घास खाते हुए चली गयी. महिला एक्सप्रेस ट्रेन को आता देख बकरी को बचाने को दौड़ पड़ी. पहले महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी, बाद में बकरी की चपेट में आने से मौत हो गयी. आसपास मौजूद किसानों ने शव पड़ा देख पुलिस और परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजनों ने यह भी बताया कि महिला के पति मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते हैं, कोई संतान भी नहीं है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

हादसे में दिल दहला देने वाली बात यह रही कि जिस ट्रेन से शिवकलिया की मौत हुई है उसी में उसका भाई राकेश यात्रा कर रहा था.

भाई के मुताबिक वह कपड़ो की फेरी लगाने का काम करता है. हादसे के वक्त महोबा से फेरी लगाकर बांदा लौट रहा था. लेकिन हादसे के समय उसकी झपकी लग गयी थी, बाद में जब फोन से सूचना मिली तो उसके होश उड़ गये. SP अभिनंदन के ऑफिस मीडिया सेल से ड्यूटी इंचार्ज नीतीश कुमार ने इस मामले में बताया गया कि शिवकली पत्नी बाबूलाल जो मटौंध में बकरी चराते समय बकरी बचाने के चक्कर मे महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT