ट्रक चालक से रिश्वत मांग रहे थे यूपी पुलिस के 2 सिपाही, एसपी अभिषेक ने यू रंगे हाथ पकड़ लिया

देवेंद्र शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में यूपी पुलिस के 2 सिपाही रिश्वत लेते पकड़े गए. दोनों सिपाहियों को रिश्वत लेते खुद एसपी अभिषेक ने पकड़ा. बता दें कि दोनों सिपाही ट्रक चालक से रिश्वत ले रहे थे. फिलहाल पुलिस ने दोनों सिपाहियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मारवाड़ पुलिस चौकी क्षेत्र में सड़क दुर्घटना के बाद खराब ट्रक के चालक से नारियल पलटी कराने के नाम पर दोनों सिपाही रिश्वत ले रहे थे. बता दें कि सिपाही यशवीर और सिपाही गौरव को खुद एसपी अभिषेक वर्मा ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. 

25 हजार रुपये मांग रहे थे

मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों सिपाही ट्रक चालक से 25 हज़ार रुपये की रिश्वत मांग रहे थे. दोनों सिपाहियों से रिश्वत के 9 हजार रुपए एसपी अभिषेक ने बरामद भी कर लिए हैं. एसपी के आदेश पर दोनों सिपाहियों के खिलाफ पिलखुवा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ऐसे बिछाया सिपाहियों को पकड़ने का जाल

मिली जानकारी के मुताबिक,  झज्जर (हरियाणा) निवासी एक शख्स अपने ट्रक से नारियल लेकर मुरादाबाद जा रहा था. इसी बीच देर रात लगभग ढाई बजे हापुड़ में दिल्ली-लखनऊ हाईवे  NH 9 पर पिलखुवा में फ्लाईओवर के ऊपर बस की ट्रक से टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे के बाद पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी मारवाड़ के दो पुलिसकर्मियों ने HPDA चौकी पर खराब ट्रक लाकर खड़ा कर लिया.

आरोप है कि इस दौरान सिपाही गौरव और यशवीर ने नारियल पलटी करने के लिए करीब 1 लाख की रिश्वत की मांग की. दोनों सिपाहियों की पैसे मांगते हुए रिकॉर्डिंग पीड़ित के एक दोस्त ने कर ली. मिली जानकारी के मुताबिक, उसके बाद पीड़ित का पुलिसकर्मियों से 25 हजार रुपये में लेनदेन की बात तय हो गई. इसके बाद सिपाही यशवीर और गौरव ने मारवाड़ पुलिस चौकी पर बुलाकर 9 हजार रुपये नगद ले लिए. 

ADVERTISEMENT

बता दें कि हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा ने सूचना के आधार पर दोनों पुलिसकर्मियों को रंगेहाथ पकड़ लिया. जिसके बाद पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी दोनों सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

पुलिस ने ये बताया

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया, “मामले की गोपनीय सूचना मिली थी, जिसके बाद दोनों सिपाहियों को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया गया है. पिलखुवा थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है.”

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT