शादी में बारात की वजह से लगा जाम तो दूल्हे को होगी जेल! बरेली कमिश्नर का यह आदेश पढ़ा आपने?
अक्सर शादी का सीजन आते ही रात को बारात की वजह से लंबा जाम लग जाता है, जिसकी वजह से परेशानी होती है. कई बार यह जाम घंटे तक लगा रहता है…
ADVERTISEMENT
Bareilly News: अक्सर शादी का सीजन आते ही रात को बारात की वजह से लंबा जाम लग जाता है, जिसकी वजह से परेशानी होती है. कई बार यह जाम घंटे तक लगा रहता है. ऐसी परेशानी से शहर की जनता को निजात दिलाने के लिए कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने बरेली मंडल के सभी जनपदों को बारात घर के बाहर मौजूद अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया है. साथ ही कमिश्नर ने निर्देश दिया है कि अगर रात 10 बजे के बाद बारात मैरिज हॉल पहुंची तो, बारात वाले परिवार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
रात 10 बजे के बाद…
बरेली कमिश्नर ने सभी जनपदों के प्रशासन को यह भी निर्देश दिया है कि बारात घर से 100 मीटर की दूरी पर ही बारात उठेगी और फिर मैरिज हॉल तक जाएगी. रात 10 बजे तक इसकी पहुंचने की समय सीमा तय की गई है. अगर इसकी दूरी अधिक हुई तो बारात घर और बारात वाले परिवार पर कार्रवाई की जाएगी. ऐसा इसलिए किया गया है जिससे कि कम दूरी होने से शहर में जाम न लगे और लोगों को परेशानी न हो.
इसके अलावा बरेली कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने यह भी निर्देश दिए हैं कि रात 10 बजे के बाद बैंड-बजा तेज आवाज में नहीं बजाया जाएगा. क्योंकि तेज आवाज में बैंड बाजा देर रात तक बजाने से बुजुर्ग लोगों को परेशानी होती है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
कमिश्नर ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार जो भी कार्रवाई होगी की जाएगी. यदि अतिक्रमण नहीं हटवाया जाएगा तो फोर्स के साथ नगर निगम द्वारा अतिक्रमण को हटाया जाएगा, कुछ जगह हटाया भी गया है. इसका अनुपालन हम संख्ती से करेंगे.’
ADVERTISEMENT