रेस लगाने के चक्कर में चली गई मासूम की जान, IPS श्वेता के इकलौते बेटे को कार से रौंदने वाले गिरफ्तार

रजत कुमार

ADVERTISEMENT

रास्ते में कोई भी आया तो उड़ा देंगे...IPS श्वेता के इकलौते बेटे को कार से रौंदने वालों ने रखी थी ये शर्त
रास्ते में कोई भी आया तो उड़ा देंगे...IPS श्वेता के इकलौते बेटे को कार से रौंदने वालों ने रखी थी ये शर्त
social share
google news

Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली सड़क हादसे की खबर सामने आई. लखनऊ की एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव (IPS Shweta Srivastav) के बेटे को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया था. हादसे के बाद कार चालक मौके से हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. वहीं इस मामले में एक्शन लेते हुए पुलिस, 24 घंटे के भीतर आरोपियों तक पहुंच गई. पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने सार्थक सिंह और देवश्री वर्मा को गिरफ्तार किया. दोनों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है.

 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

रेस लगाने के चक्कर में चली गई मासूम की जान

वहीं आरोपियों के गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने सफेद कलर की एसयूवी कार भी बरामद कर ली है. एसयूवी कानपुर के ज्वैलर अंशुल वर्मा की बताई जा रही है. अंशुल वर्मा आरोपी देवश्री के चाचा हैं. जानकारी के अनुसार, आरोपी जी 20 रोड पर सुबह एसयूवी से रेस लगा रहे थे. इसी दौरान ये हादसा हुआ. मंगलवार सुबह लखनऊ की एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के बेटे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थी.. वह सुबह घर से स्केटिंग करने के लिए निकला था. लौटते समय जनेश्वर मिश्र पार्क के सामने तेज रफ्तार कार ने उसको टक्कर मार दी थी. घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया था.

आरोपियों के बारे में पता चली ये बात

पुलिस ने सार्थक सिंह और देवश्री वर्मा नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया है. सार्थक एमिटी यूनिवर्सिटी में बीबीए का छात्र है और देवश्री वर्मा इंजीनियरिंग का छात्र है. पुलिस ने बताया है कि एसयूवी कानपुर के रहने वाले ज्वेलर अंशुल वर्मा के नाम पर है. अंशुल आरोपी युवक देवश्री का चाचा है. पुलिस ने बताया है कि मंगलवार सुबह जब यह घटना हुई. उस दौरान जी 20 रोड पर दोनों आरोपी एसयूवी से रेस लगा रहे थे. इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए कार की पहचान हुई. बता दें कि, 10 साल का नैमिश एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव का इकलौता बेटा था. वह मंगलवार सुबह अपने कोच के साथ स्केटिंग सीखने के लिए निकला था.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT