कौशांबी में चला प्रशासन का चाबुक, 25 ओवरलोड वाहन सीज, वसूला जायेगा 40 लाख का जुर्माना
Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में ओवरलोड वाहन थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. शनिवार रात जिला प्रशासन ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए…
ADVERTISEMENT
Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में ओवरलोड वाहन थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. शनिवार रात जिला प्रशासन ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 25 ट्रकों को अलग अलग थानों सीज किया है. इनसे करीब 40 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया जाएगा. यह कार्रवाई खनन विभाग,परिवहन और पुलिस की संयुक्त टीम ने की है. वहीं इस कार्रवाई से ट्रक चालकों में हड़कंप मचा हुआ है.
कौशांबी के एडिशनल एसपी के मुताबिक पिछले कई दिनों से ओवरलोड वाहनों के जिले में संचालन की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद राजस्व परिवहन एवं पुलिस टीम में ऑपरेशन ओवर लोड चलाया.
कौशांबी में जिले में ओवरलोड बालू और गिट्टी लदे वाहनों दिन रात सड़को पर फर्राटे भरते हैं. ओवरलोडिंग के खेल को डीएम सुजीत कुमार ने अब गंभीरता से ले लिया है. शनिवार रात उनके निर्देश पर खनन अधिकारी अमित पांडेय, एआरटीओ तारकेश्वर मल्ल व सीओ सिटी योगेन्द्र कृष्ण नारायण ने पुलिस फोर्स के साथ संयुक्त रूप से अभियान चलाया. महेवाघाट थाना में 14 तो मंझनपुर कोतवाली में 11 वाहन सीज किया गया है. इन वाहनों को कुम्हियावां, टेवां, ओसा आदि चौराहों पर घेराबंदी कर ओवरलोड बालू लदे चार तथा गिट्टी लदे 21 ट्रकों को सीज कर दिया गया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इन वाहनों से करीब 40 लाख रुपया का जुर्माना वसूल किया जाएगा. इस कार्रवाई से ट्रक चालकों में हड़कंप मचा हुआ है. अफसरों का कहना है कि अभियान लगातार जारी रहेगा. कौशांबी के एडिशनल एसपी समर बहादुर ने बताया कि शनिवार रात थानों की टीम , खनन अधिकारी टीम , परिवहन विभाग की टीम निकली थी. इस दौरान उन्होंने 25 ट्रक पकड़े गए हैं जिसमें ओवरलोड बालू व गिट्टी है. प्रथम दृष्टया लगभग 40 लाख की कीमत बताई जा रही है. सभी को सीज करके कार्रवाई की जा रही है.
फतेहपुर: ‘चाचा और भतीजे में बड़ी है लड़ाई’ -राजभर ने अखिलेश यादव को लेकर कह दी बड़ी बात
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT