मुरादाबाद: नाले में डूब रहा था बच्चा, जान की बाजी लगा पुलिसवाला कूदा और जिंदा निकाल लाया

जगत गौतम

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Moradabad News: उत्तर प्रदेश पुलिस का गुड वर्क हमेशा चर्चाओं में रहता है. मगर कुछ पुलिसकर्मियों की वजह से यूपी पुलिस की इमेज पर धब्बा लग जाता है. मगर एक बार फिर यूपी पुलिस का गुड वर्क सामने आया है. इस बार पुलिस के जवानों ने अपनी जान पर खेलते हुए एक मासूम को बचाया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग पुलिसकर्मियों की तारीफ कर रहे हैं.

दरअसल ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से सामने आया है. यहां एक मासूम बच्चा नाले में गिर गया. उसी दौरान वहां मुरादाबाद पुलिस के पुलिसकर्मी खड़े थे. उन्होंने जैसे ही बच्चे की चिल्लाने और चीखने की आवाज सुनी वह फौरन सतर्क हो गए. उन्होंने देखा कि एक बच्चा गहरे नाले में जा गिरा है और वह डूब रहा है. पुलिसकर्मी ने फौरन एक अन्य पुलिसकर्मी की मदद ली और नाले में छलांग लगा दी. जब पुलिसकर्मी ने नाले में छलांग लगाई उस समय तक बच्चे का सिर भी नाले में जा चुका था. पुलिसकर्मी ने मासूम को नाले से बाहर निकाला और उसे उल्टा कर उसके अंदर से पानी निकाला. 

वीडियो हो गई वायरल

दरअसल ये पूरा मामला मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला 21 जून की सुबह करीब 7:30 बजे का है. यहां तैनात एक मुख्य आरक्षी दुर्गेश चौकी क्षेत्र नया मुरादाबाद में अपनी ड्यूटी पर थे. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इसी दौरान उन्हें 7 साल के मासूम की चीख-पुकार सुनाई दी. उन्होंने देखा तो एक बच्चा पास में मौजूद गहरे नाले में जा गिरा था. जब तक वह बच्चे को देख पाते तब तक बच्चे का सिर तक पानी में जा चुका था. दुर्गेश ने फौरन हेड कांस्टेबल संदीप नागर की मदद ली और वह नाले में कूद गए. 

बच्चे को उलटा कर दिया

उन्होंने फौरन बच्चे को नाले से बाहर निकाला. मगर तब तक उसके पेट में पानी भर चुका था और वह बेहोश हो गया था. इसके बाद पुलिसकर्मी ने फौरन मासूम को उलटा कर दिया और उसके अंदर से पानी निकालना शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिसकर्मी फौरन बच्चे को लेकर अस्पताल गए और उसे भर्ती करवाया. पुलिसकर्मियों ने ही मासूम के परिवार को घटना की सूचना दी.

ADVERTISEMENT

फिलहाल बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. लोग पुलिसकर्मियों के इस गुड वर्क की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT