13 साल बाद पकड़ा गया मुख्तार अंसारी का शूटर रामदुलारे, इन तीन हत्याओं में आया नाम
Uttar Pradesh News : मऊ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 13 साल से फरार मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) गैंग के करीबी…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : मऊ पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 13 साल से फरार मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) गैंग के करीबी शूटर रामदुलारे को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि मुख्तार अंसारी गैंग के करीबी शूटर रामदुलारे, मऊ के चर्चित ठेकेदार मन्ना सिंह हत्याकांड के गवाह राम सिंह मौर्य और उनके गनर की हत्या में शामिल था. 25 हजार रुपए का इनामी रामदुलारे साल 2010 से फरार चल रहा था और इसके ऊपर 7 मुकदमे दर्ज हैं.
13 साल से फरार था शूटर
बता दें कि शूटर रामदुलारे साल 2010 से ही यह फरार चल रहा था. इसपर साल 2010 में मऊ के थाना दक्षिण टोला में मुख्तार अंसारी और अन्य के खिलाफ हत्या और हत्या का षड्यंत्र करने संबंधी कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमे यह वांटेड था. गुरुवार की रात 10 बजे पुलिस को इसके लोकेशन की सूचना मिलने के बाद इसको थाना दक्षिण टोला क्षेत्र के मतलुपुर मोड़ से गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल और और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
दिनदहाड़े हत्या करने का था आरोप
मऊ जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के गाजीपुर तिराहे पर साल 2009 में मऊ के ठेकेदार मन्ना सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं इसके बाद इसी हत्या में गवाह रहे राम सिंह मौर्य और उनके गनर सतीश सिंह की भी साल 2010 में मऊ के थाना दक्षिण टोला क्षेत्र के पुराने एआरटीओ कार्यालय के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इन दोनों ही मामलों में मुख्तार अंसारी सहित अन्य कई लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. इसमें साल 2010 में हुई हत्या के मामले में मुख्तार अंसारी के फरार शूटर को भी सह अभियुक्त बनाया गया था. हालांकि वह 2010 से ही फरार चल रहा था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मऊ के थाना दक्षिण टोला में 2010 में दर्ज मुकदमे के बाद गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई थी. इसमें भी यह आरोपी था और इसके ऊपर पुलिस ने 25,000 हजार रुपये का इनाम घोषित करके रखा हुआ था और तभी से यह फरार चल रहा था. बता दें कि पकड़े गए शूटर के ऊपर कुल 7 मुकदमे दर्ज हैं. पकड़ा गया मुख्तार का यह शूटर रामदुलारे चंदौली जनपद के थाना सकलडीहा के पवरा गांव का रहने वाला है.
पुलिस ने ये बताया
वहीं इस पूरे मामले को लेकर मऊ के अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि ने कहा कि , ‘5 अक्टूबर को एसओजी, सर्विलांस और दक्षिण टोला थाने की पुलिस की टीम के द्वारा चेकिंग और देखभाल के दौरान मतलूपुर मोड़ से एक बहुत ही पुराने अपराधी जो की 2010 से वांछित और फरार था. बहुत ही महत्वपूर्ण मुकदमे मन्ना सिंह हत्याकांड में गवाह राम सिंह मौर्य और उनके गनर सतीश सिंह की हत्या हुई थी, जिसमें हत्या और गैंगस्टर की दो मुकदमे दर्ज किए गए थे. इसमें मुख्तार अंसारी भी सह अभियुक्त थे. इस मामले में यह 13 साल से फरार था. इसको पकड़ा गया है साथ ही इसके पास से एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए गए हैं. यह पुलिस के हाथ बहुत बड़ी सफलता है. यह मुख्तार अंसारी गैंग के बहुत ही करीब रहा है.’
ADVERTISEMENT