भतीजे की जा रही थी बारात, बीच में आई चाची और रुकवा दी शादी, फिर सामने आई दोनों की ये कहानी

सुधीर शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. यहां एक महिला (चाची) ने अपने भतीजे की शादी रुकवा दी. महिला ने आरोप लगाया कि उसका उसके भतीजे से प्रेम प्रसंग चल रहा है और ये शादी नहीं हो सकती. थाने पहुंची महिला ने थाना इंचार्ज से कहा कि वह युवक से पहले से शादीशुदा है और अब ये दूसरी शादी नहीं हो सकती. खबर में आगे जानिए फिर आगे क्या हुआ?

आखिर क्या है पूरा मामला?

फिरोजाबाद के थाना इलाके के नगला पसी निवासी विशेष नामक शख्स की शादी मैनपुरी के रहने वाली पिंकी से 2010 में हुई थी. शादी के बाद पिंकी और विशेष के तीन बच्चे हुए. इनमें दो लड़के और एक लड़की है. किन्हीं कारणों से पिंकी का पति विशेष अलग रहने लगा. इस बीच पिंकी की उसके सगे जेठ के लड़के ओमवीर नजदीकियां बढ़ीं. ओमवीर ट्रक चलाता था, इसलिए वह फरीदाबाद में आते-जाते पिंकी से मुलाकात करने लगा. दोनों का प्रेम प्रसंग बढ़ गया.

पिंकी के अनुसार, ओमवीर ने उससे संबंध भी बना लिए. पिंकी का आरोप है कि ओमवीर ने मंदिर में शादी भी कर ली थी. मगर पिछले कुछ समय से ओमवीर ने पिंकी से मुंह मोड़ लिया. इस बीच ओमवीर की शादी एटा से तय हो गई. मंगलवार को तय समय के अनुसार, बारात डुमरी के बिछंद गांव में जा रही थी. मगर फरीदाबाद में रह रही ओमवीर की चाची पिंकी को इसकी पहले ही भनक लग. इसके बाद वह तुरंत एका थाने में पहुंच गई और उसने थाना इंचार्ज शिवभान राजावत को कहा कि वह युवक पहले से उससे शादीशुदा है और अब यह दूसरी शादी करने जा रहा है. पूरी जानकारी जुटाने के लिए एका थाना इंचार्ज ने दोनों पक्षों को थाने में बिठा लिया.

पुलिस ने ये बताया?

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस मामले में पुलिस अधीक्षक (देहात) कुमार रणविजय सिंह ने कहा, ‘इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने इस पर त्वरित कार्रवाई करके दोनों पक्ष से उनके प्रमाण मांगे हैं. महिला के अनुसार, ओमवीर ने उसके साथ संबंध फरीदाबाद में बनाए थे और कथित शादी भी फरीदाबाद में होना बताई गई है. एका में अभी कोई अपराध नहीं हुआ है. यदि कानूनन कहीं भी कोई गड़बड़ी पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT