आगरा के होटल से दो विदेशी युवतियां गिरफ्तार, दिल्ली के पते पर बना रखा था फर्जी आधार कार्ड
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में नाम और पहचान बदलकर रह रही उज़्बेकिस्तान की दो महिला पर्यटकों को ताजगंज पुलिस ने शनिवार रात गिरफ्तार…
ADVERTISEMENT
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में नाम और पहचान बदलकर रह रही उज़्बेकिस्तान की दो महिला पर्यटकों को ताजगंज पुलिस ने शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया है. विदेशी महिलाओं के कब्जे से पुलिस टीम ने दो आधार कार्ड , 35000 हजार रुपये नगद और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं. बरामद किए उनके दोनों आधार कार्डो पर दिल्ली का पता दर्ज है.
आधार कार्ड पर एक महिला का नाम लायला खान है, जबकि दूसरी महिला का नाम डेनिज है. एलआईयू की रिपोर्ट पर पुलिस ने होटल द एंपायर में देर रात छापा मारा. होटल के रूम नंबर 209 मे रुकी 2 महिलाओं से पूछताछ की. महिलाओं से आईडी मांगी तो उनके पास दिल्ली एड्रेस की आई डी मिली.
पुलिस की गहराई से जांच पड़ताल के बाद महिलाओं ने सच कबूल कर लिया. एक महिला ने अपना नाम दिलयारा बताया, जबकि दूसरी ने अपना नाम मैक्सोरेमेक्सऑन बताया. महिलाओं ने पुलिस को बताया कि वह उज़्बेकिस्तान की रहने वाली है. पुलिस ने जब उनसे पासपोर्ट मांगा तो दोनों महिलाएं पासपोर्ट दिखा नहीं पाई. पुलिस दोनों को अपने साथ थाने ले आई.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पूछताछ में पता चला कि दोनों महिलाएं अवैध रूप से भारत में रह रही थी. भारत में रहने के लिए दोनों ने कूट रचना कर फर्जी दस्तावेज तैयार करवाए थे.
मामले की सच्चाई सामने आने के बाद ताजगंज थाना पुलिस ने दोनों विदेशी महिलाओं के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 , 467 , 468, 471 और विदेशियों विषयक अधिनियम 1946 की धारा 14 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिलाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. दोनों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. महिलाएं पहचान बदलकर भारत में क्यों रह रही थी, इस बात की भी जानकारी की जा रही है.
ADVERTISEMENT