रायबरेली पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, सरकार की योजनाओं का जाना हाल
एक तरफ कांग्रेस ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के माध्यम से देश में पार्टी को फिर से खड़ी करने की कोशिश कर रही है तो वहीं दूसरी…
ADVERTISEMENT
एक तरफ कांग्रेस ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के माध्यम से देश में पार्टी को फिर से खड़ी करने की कोशिश कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में अपनी पार्टी को मजबूत करने में लगी हुई है. बीते दिनो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई कैबिनेट मंत्रियों ने रायबरेली में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी. इसी कड़ी में गुरुवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक अपने एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने रायबरेली में कहा कि केन्द्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की जो भी योजनाएं हैं, यहां उनका सही से क्रियान्वयन हो रहा है कि हम इसकी रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज में योजनाओं का निरक्षण करने रायबरेली पहुंचा हूं.
बता दें कि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे. डिप्टी सीएम ने बछरावां की कान्हा गौशाला की शुरुआत की. इसके बाद डिप्टी सीएम का काफिला हरचंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा और उन्होंने पूरी सीएचसी का निरीक्षण किया. वहीं डिप्टी सीएम हरचंदपुर ब्लॉक के मझगवां हरदोई गांव में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना का परीक्षण किया. डिप्टी सीएम का रायबरेली आने का मकसद सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन देखना था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
रायबरेली पहुँचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि सब को रोजगार और हमारा फोकस है रायबरेली की विकास कार्यों की में तेजी लाने की है.
UP: बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, अब जमा कर सकेंगे न्यूनतम 100 रुपये तक बिल
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT