ज्ञानवापी मस्जिद के गुंबद पर सीढ़ी लगा क्यों चढ़ा यह शख्स? सर्वे से इसका क्या कनेक्शन, जानिए

रोशन जायसवाल

ADVERTISEMENT

ज्ञानवापी मस्जिद के गुंबद पर सीढ़ी लगा क्यों चढ़ा यह शख्स? सर्वे से इसका क्या कनेक्शन, जानिए
ज्ञानवापी मस्जिद के गुंबद पर सीढ़ी लगा क्यों चढ़ा यह शख्स? सर्वे से इसका क्या कनेक्शन, जानिए
social share
google news

Varanasi News: उत्तर प्रदेश में ज्ञानवापी परिसर के सर्वे का काम सोमवार को लगातार पांचवे दिन भी जारी रहा. सोमवार सुबह 11 बजे से एएसआई की टीम ने ज्ञानवापी परिसर (Gyanvapi ASI Survey) में सर्वे का काम शुरू किया, जो शाम पांच बजे तक जारी रहा. सर्वे के दौरान विभिन्न पहलुओं की जानकारी ली गई. बता दें कि रविवार की तरह सोमवार को भीज्ञानवापी मस्जिद के तीनों गुंबद का ASI की टीम ने सर्वे किया. ASI के इसी परीक्षण का कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें एक व्यक्ति सिढी लगाकर मस्जिद के गुबंद पर चढ़ता दिख रहा है.

गुंबद पर सीढ़ी लगा चढ़ा शख्स

बता दें कि सोमवार को ASI की टीम ने मस्जिद के तीनों गुंबद का सर्वे किया. वहीं काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 की तरफ से खुले हुए हिस्से से दिखाई पड़ा कि ASI टीम के कुछ लोग हाथ में किसी यंत्र को लेकर गुंबद की छत का परीक्षण कर रहे हैं. वही गुंबद पर सीढ़ी लगाकर एक शख्स गुंबद पर चढ़ता हुआ भी दिखाई दिया, इस दौरान उसके हाथ में रस्सी थी जो वह गुंबद पर फेंकता हुआ दिखाई दिया. हांलाकि ये सब ASI सर्वे का ही हिस्सा था, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ASI सर्वे का आज पांचवा दिन

बता दें कि वैसे तो आज सर्वे का पांचवा दिन है, लेकिन लगातार सर्वे की बात की जाए तो आज चौथा दिन ही है. दरअसल, ASI की टीम जब पहले दिन ज्ञानवापी का सर्वे करने पहुंची थी, तो मुस्लिम पक्ष सर्वे पर रोक की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया था. कोर्ट ने सर्वे पर दो दिन के लिए रोक लगाते हुए मस्जिद कमेटी को हाईकोर्ट जाने को कहा था. इसके बाद मुस्लिम पक्ष ने हाईकोर्ट का रुख किया था. सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज कर दी थी. हिंदू पक्ष को भरोसा है कि इस सर्वे के बाद ज्ञानवापी को लेकर चल रहा विवाद थम जाएगा और मंदिर के पुख्ता सबूत सामने आएंगे. वहीं, मुस्लिम पक्ष सालों से वहां मस्जिद होने की बात कह रहा है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT