वाराणसी में प्रदीप मिश्रा की कथा को 15 महिला चोरों ने बनाया निशाना, यूं पकड़ी गईं ये चोरनी गैंग
UP News: पिछले कुछ दिनों से वाराणसी में प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथा चल रही है. ऐसे में भारी संख्या में भक्तों का आना-जाना लगा हुआ है. मगर ये कथा महिला चोरों के गैंग के निशाने पर आ गई.
ADVERTISEMENT
UP News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां चोरों के गैंग ने कथास्थल को ही अपना निशाना बना लिया. दरअसल पिछले कुछ दिनों से वाराणसी में प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथा चल रही है. ऐसे में भारी संख्या में भक्तों का आना-जाना लगा हुआ है.
ये देखते हुए महिला चोरों की एक गैंग ने इस कथा स्थल को ही अपना टारगेट बना लिया और यहां सैकड़ों लोगों को अपना निशाना भी बना लिया. मगर महिला चोरों की ये गैंग पुलिस के हत्थे लग गई. अब पुलिस ने 15 महिला चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से 10 लाख रुपये से अधिक के सोने के जेवरात बरामद हुए हैं, जिसमें 2 सोने की चेन और 9 मंगलसूत्र भी शामिल हैं.
कथा स्थल में बनाया महिलाओं को निशाना
बता दें कि वाराणसी में बीते कुछ दिनों से डोमरी इलाके में विख्यात कथावाचक प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण का आयोजन चल रहा है. जब से ये कार्यक्रम शुरू हुआ है, तभी से यहां आने वाली महिलाओं के गले से चेन और मंगलसूत्र चोरी हो रहे थे. हर दिन इस तरह के मामले सामने आ रहे थे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इसी घटना की जानकारी जब पुलिस को हुई तो पुलिस एक्टिव हुई. इन घटनाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने जब कार्रवाई शुरू की तो उनके हाथ में चोरनी गैंग की एक महिला चोर लग गई. इसके बाद जब उस महिला से पूछताछ हुई तो उसी की निशानदेही पर अन्य गैंग की अन्य 14 महिला चोर भी पकड़ ली गई.
बता दें कि ये सभी महिलाएं पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों के अलावा बिहार की भी रहने वाली हैं. फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT