वाराणसी में बाबा विश्वनाथ का करना चाहते हैं दर्शन? जानें प्रक्रिया से लेकर पूजा-आरती तक का समय

यूपी तक

ADVERTISEMENT

varanasi news
varanasi news
social share
google news

वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर हिंदू धर्म के प्रमुख तीर्थस्थलों में से एक है. काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव की पूजा और अर्चना होती है. काशी विश्वनाथ मंदिर को 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है, जो भगवान शिव के 12 सबसे पवित्र मंदिर हैं. हर साल देश के अलग-अलग कोने ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी लाखों शिव भक्त काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए आते हैं. अगर आप भी काशी विश्वनाथ मंदिर में आकर दर्शन करना चाहते हैं, लेकिन यहां दर्शन की प्रक्रिया के बारे में कुछ नहीं जानते हैं, तो हम आपको इस लेख में काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं.

कब-कब कर पाएंगे दर्शन?

काशी विश्वनाथ मंदिर शिव भक्तों के लिए प्रतिदिन सुबह 4 बजे खोला जाता है. मंदिर खुलने के बाद सबसे पहले आरती होती है फिर लोग दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक दर्शन और पूजन करते हैं.

शाम 7 बजे सप्त ऋषि आरती का आयोजन होता है. उसके बाद रात 9 बजे तक श्रद्धालु दर्शन कर सकते हैं. रात 10.30 बजे शयन आरती होती और रात 11 बजे मंदिर को बंद कर दिया जाता है. आरती में शामिल होकर भी आप भगवान शिव का दर्शन कर सकते हैं.

दर्शन करने की क्या है प्रक्रिया?

आपको सबसे पहले मंदिर के बाहर लाइन में लगना होगा. लाइन में इंतजार करते समय आप मंदिर के बाहर प्रसाद भी खरीद सकते हैं और साथ में आसपास के वातावरण को देख स्थानीय लोगों के मिजाज को भी समझ सकते हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मंदिर के अंदर जाने पर आपको सुरक्षा जांच से गुजरना होगा. सुरक्षा जांच के बाद आप मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर पाएंगे. गर्भगृह में प्रवेश करने के बाद आपको शिवलिंग दिखेगी. यहां आप अपने श्रद्धाभाव से भगवान शिव की पूजा कर सकते हैं और उनके दर्शन प्राप्त कर सकते हैं. दर्शन के बाद आप मंदिर के प्रांगण में प्रदक्षिणा करके भगवान शिव के चरणों को चूम सकते हैं और प्रार्थना कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Kashi Vishwanath Temple: कहानी काशी विश्वनाथ धाम की, जानिए आज दिख रहे मंदिर की पूरी यात्रा

इन बातों का रखना चाहिए ध्यान

  • मंदिर में दर्शन करने के लिए सबसे अच्छा समय सुबह और शाम है.
  • मंदिर में दर्शन करने के लिए आपको लंबी लाइन में लगना पड़ सकता है, इसलिए धैर्य रखें.
  • मंदिर में प्रवेश करते समय धूम्रपान, शराब पीना और मांस खाना मना है.
  • दर्शन करने के बाद मंदिर के बाहर आप लोगों को प्रसाद दे सकते हैं.

 

ये भी पढ़ें- बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए करना होगा इतना खर्च, जानें आरती से लेकर सुगम दर्शन तक के रेट

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT