वाराणसी: तुलसी घाट पर नाग नथैया लीला का हुआ मंचन, देखने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़

रोशन जायसवाल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

साढ़े चार वर्षों से भी ज्यादा समय की परंपरा उस वक्त जीवंत होती है जब धर्म की नगरी काशी में गोस्वामी तुलसीदास के द्वारा शुरू की गई श्री कृष्ण लीला के नाग नथैया के मंचन से गंगा नदी का तट वृंदावन में तब्दील हो जाता है. एक बार फिर ऐसा है नजारा काशी के तुलसी घाट पर देखने को मिला.

धर्म की नगरी काशी के लक्खा मेलों में से जिसमें लाखों की भीड़ उमड़ती है, उसमे तुलसी घाट का नाग नथैया भी एक है. 454 वर्षों से गोस्वामी तुलसीदास के द्वारा स्थापित की गई इस परंपरा श्री कृष्ण लीला के नाग नथैया का मंचन था, जो हर वर्ष कार्तिक महीने में तुलसी घाट पर आयोजित हुआ.

नाग नथैया दृश्य के मंचन में भगवान कृष्ण बालस्वरूप में अपने सखाओं के साथ पहले घाट किनारे गेंद खेलते हैं और फिर कथा अनुसार जैसे ही गेंद यमुना रूपी गंगा में गिर जाती है, वैसे ही गेंद निकालने के बहाने वे कालिया नाग का मर्दन करते हैं. इस अलौकिक दृश्य के गवाह बनने हर साल हजारों-लाखों की संख्या में लोग तुलसी घाट पर आते हैं. इस बार भी आए लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं था. चाहे युवा हो या फिर उम्रदराज.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वाराणसी: BHU वैज्ञानिक का दावा- बढ़ रहे प्रदूषण के पीछे वजह दिवाली के बाद का पॉल्यूशन नहीं

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT