अलीगढ़: अचानक तेज धमाके के साथ फट गई कॉफी मशीन, मचा हड़कंप, बच्चा समेत 5 झुलसे
Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां कॉफी मशीन के अचानक फट जाने से बड़ा हादसा…
ADVERTISEMENT
Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां कॉफी मशीन के अचानक फट जाने से बड़ा हादसा हो गया. इस धमाके में 5 लोग बुरी तरह से झुलस गए. घायलों को फौरन इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. कॉफी मशीन में हुए इस धमाके से क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
ये है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना कोतवाली थाना इलाके के रंगरेजान मोहल्ले से सामने आई है. यहां कॉफी बेचने वाली एक दुकान पर यह हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि कॉफी मशीन ज्यादा प्रेशर की वजह से तेज धमाके के साथ फट गई. इसकी चपेट में आने से आस-पास खड़े लोग घायल हो गए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
घटना की सूचना पर मेयर मोहम्मद फुरकान घायलों का हालचाल जानने के लिए JNMC अस्पताल पहुंचे और उपचार को डॉक्टरों से वार्ता की. वहीं डॉक्टरों के अनुसार तीन लोगों को प्राथमिक उपचार देकर डिस्चार्ज कर दिया है तो वहीं दो लोगों का उपचार जारी है.
इस पूरे मामले पर सीएमओ डॉ. मेराज ने बताया, “कॉफी मशीन फटने से हादसा हुआ है. घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. घायलों में एक बच्चे की हालत ज़्यादा गंभीर है. डॉक्टर लगातार अपनी निगरानी में उसका इलाज कर रहे हैं.”
ADVERTISEMENT
अलीगढ़: मेकअप के लिए नहीं दिए रुपये, पति बोला- तू सुंदर नहीं है! पत्नी ने मांग लिया तलाक
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT