अलीगढ़ में नहाने गई थी 16 साल की माही जब दरवाजा खुला तो मिली उसकी लाश! आखिर हुआ क्या?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

social share
google news
Aligarh News

1/6

यूपी के अलीगढ़ में गीजर से गैस लीक होने की वजह से 16 साल की माही नामक छात्रा की मौत हो गई. 

Aligarh News

2/6

यह घटना कुलदीप विहार कॉलोनी में हुई, जब 16 साल की माही की गीजर गैस लीक के कारण दम घुटने से मौत हो गई.

ADVERTISEMENT

Aligarh News

3/6

पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब माही की मां पास की एक दुकान गई हुई थीं. पीटीआई-भाषा रिपोर्ट के मुताबिक माही की मां ने लौटने पर देखा कि बाथरूम का दरवाजा बंद था और माही उनकी आवाजों का जवाब नहीं दे रही थी. 

Aligarh News

4/6

माही के भाई माधव ने बताया कि बाथरूम का दरवाजा बाहर से बंद था, जो परिवार की एक एहतियातन आदत थी क्योंकि माही को पहले भी स्नान करते समय चक्कर आने की शिकायत हुई थी. 

ADVERTISEMENT

Aligarh News

5/6

परिजनों ने दरवाजा खोला और माही को तुरंत जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

 

ADVERTISEMENT

Aligarh News

6/6

परिवार के सदस्यों ने बताया कि माही को दो साल पहले भी ऐसे ही एक घटना के दौरान बेहोशी आई थी, लेकिन तब वह ठीक हो गई थी. इस बार, बाथरूम में वेंटिलेशन की कमी और गीजर गैस लीक को मौत का कारण माना जा रहा है.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp

ADVERTISEMENT