‘एनकाउंटर करके योगी सरकार छिपा रही राज’ – अतीक की बहन के आरोप पर बोले अखिलेश

यूपी तक

ADVERTISEMENT

सीएम योगी और अखिलेश यादव
सीएम योगी और अखिलेश यादव
social share
google news

Uttar Pradesh News: प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही बाहुबली अतीक अहमद सुर्खियों में है. इस बीच अतीक अहमद की बहन ने योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री नंद गोपाल नंदी पर कई तरह के आरोप लगाए हैं, जिसके बाद मंत्री ने पलटवार किया. वहीं अब इस मामले पर अखिलेश यादव ने भी तंज कसा है. सपा मुखिया ने ट्वीट कर लिखा कि इलाहाबाद हत्याकांड में मृतक भाजपा का सदस्य था व पैसे के मामले में जिसका नाम आ रहा है वो भी भाजपा के ही मंत्री हैं.

अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, ‘आख़िर एनकाउंटर करके सरकार कौन सा राज़ छुपा रही है? अब जो भाजपा की छवि की मिट्टी-पलीद कर रहे हैं, वो भाजपाई कब मिट्टी में मिलाए जाएंगे या मंत्री-पद से हटाएं जाएंगे?’

अतीक की बहन ने लगाया आरोप

बता दें कि अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी ने प्रयागराज की महापौर और नंद गोपाल नंदी की पत्नी अभिलाषा गुप्ता नंदी पर उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने का आरोप लगाया है. सोमवार को एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में आयशा ने कहा की उनकी भाभी और अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को बसपा ने मेयर पद का प्रत्‍याशी बनाया था. आयशा ने यूपी सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पर भी कई आरोप लगाया. उन्‍होंने कहा कि नंदी ने अतीक अहमद से पांच करोड़ रुपया उधार लिया है जिसे वह वापस नहीं कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

नंद गोपाल नंदी ने दिया था ये जवाब

वहीं इस मामले पर नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने ट्वीट कर कहा कि ये बातें मूल मुद्दे से ध्यान भटकाने और गुमराह करने का असफल प्रयास मात्र है. अपने ट्विटर अकाउंटर पर यूपी सरकार के मंत्री नंदी ने लिखा है, ‘ये तथ्यहीन, अनर्गल और बेतुकी बातें हैं. महापौर चुनाव से इसको जोड़ना ना केवल फिजूल है, बल्कि हास्यास्पद भी है. योगी सरकार अपराधियों और माफियाओं के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है. उमेश पाल हत्याकांड में भी कार्रवाई पूरी सख्ती के साथ इसी दिशा में अग्रसर है.’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT